क्या Viagra जैसी दवा के चलते हुई शेन वॉर्न की मौत, पुलिस अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सार

शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत के बाद उनके विला से एक दवा की बोतल गायब होने का दावा किया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्हें यह बोतल हटाने का आदेश मिला था। क्या ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी मामले को छिपा रहे थे?

Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न की मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वह थाईलैंड स्थित विला में मृत पाए गए थे। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार शेन वार्न की मौत के बाद उनके विला से एक वस्तु हटाई गई थी।

डेली मेल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घटनास्थल पर मौजूद एक सीनियर पुलिस अधिकारी को Kamagra नाम की दवा की बोतल हटाने का आदेश दिया गया था। इस दवा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज में होता है। यह Viagra जैसी दवा है।

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर अधिकारी भी मामले को छिपाने में थे शामिल

Kamagra दवा में Sildenafil Citrate पाया जाता है। यह केमिकल वियाग्रा में भी पाया जाता है। नाम न बताने की शर्त पर डेली मेल से बात करने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें सीनियर अधिकारियों ने गोलियां हटाने का आदेश दिया था। ऑस्ट्रेलिया के सीनियर अधिकारी भी इस मामले को छिपाने में शामिल हो सकते हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला फिलहाल संवेदनशील बना हुआ है। उन्होंने कहा, "हमें हमारे सीनियर ने बोतल हटाने का आदेश दिया था। ये आदेश ऊपर से आ रहे थे। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के सीनियर अधिकारी भी इसमें शामिल थे। वे नहीं चाहते थे कि उनके बड़े खिलाड़ी का अंत इस तरह हो।"

उन्होंने कहा, "आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। कोई भी कामाग्रा की पुष्टि करने के लिए सामने नहीं आएगा। यह एक संवेदनशील विषय बना हुआ है। इस सब के पीछे बहुत सारे शक्तिशाली अदृश्य हाथ थे।"

जहां शेन वार्न की मौत हुई वहां पुलिस को मिला था खून

पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह एक बोतल थी, हमें नहीं पता कि उसने कितनी मात्रा ली। घटनास्थल पर उल्टी और खून था। हमने कामग्रा हटा दिया जैसा कि हमें बताया गया था।"

4 मार्च 2022 को शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे थे। उस समय सूरत थानी अस्पताल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में पाया गया कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी। किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts