Video: 'वो लड़कों में इंट्रेस्टेड है', पति के जुल्म सुना फूट-फूटकर रोई Boxer Saweety Boora

सार

बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने पति दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो में स्वीटी ने पति के काले कारनामों का खुलासा करने की बात कही है।

Boxer Saweety Boora: भारत की स्टार मुक्केबाज स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने आरोप लगाया है कि उसका पति दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) लड़कों में रुचि रखता है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है। वीडियो में 32 साल की स्वीटी रोती दिख रहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास पति के काले कारनामों के खुलासे के लिए सबूत हैं।

स्वीटी और हुड्डा जुलाई 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे। हाल ही में स्वीटी द्वारा दीपक हुड्डा की पिटाई किए जाने का वीडियो सामने आया था। नई दिल्ली में आयोजित 2023 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता स्वीटी ने बताया कि उनके पति के व्यवहार के कारण उनके पास सोशल मीडिया पर अपनी दर्दनाक सच्चाई बताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

Latest Videos

बॉक्सर स्वीटी बोलीं- दीपक हुड्डा ने सबके सामने दी गालियां

वीडियो में स्वीटी ने कहा, "दीपक हुड्डा ने मेरे चरित्र के बारे में गंदी बातें कहीं। गंदी-गंदी गालियां दीं। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। उसने मेरे साथ मारपीट की। मैं उससे सिर्फ तलाक मांग रहीं हूं। मैंने उससे पैसा नहीं मांगा है। संपत्ति नहीं मांगी है। मेरा पैसा जो उसने खाया वो भी नहीं मांग रही मैंने उससे बोला है कि मुझे तलाक दे दो, मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए।"

उन्होंने कहा, "सबूतों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। यह दिखाया जा रहा है कि मैंने उसके साथ मारपीट की। मैंने गलती की, खुद को कसूरवार मानती हूं कि उसके लिए दया भाव रखा। वह जो मेरे ऊपर जुर्म करता था उसके लिए मैंने तलाक मांगा, मेरी इतनी सी गलती थी। उसे अपने कर्मों की सजा मिलेगी।"

 

 

वो लड़कों में इंट्रेस्टेड है, मैंने वीडियो देखे: स्वीटी बूरा

स्वीटी ने कहा, "वह मुझे बदनाम कर रहा है। इतना दबाव डाल रहा है कि मैं सुसाइड कर लूं। अगर मैं कुछ भी ऐसा स्टेप उठाती हूं तो मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ दीपक हुड्डा और एसपी हिसार होंगे। मैं इतनी ज्यादा परेशान हूं। मेरी गलती बस इतनी है कि मेरे साथ जो हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाई। अगर मैं मर जाती हूं तो उस इंसान को फांसी की सजा होनी चाहिए। एसपी हिसार को भी फांसी की सजा होनी चाहिए। मैं आज इतना गंदा नहीं बोलना चाहती थी। वो लड़कों में इंट्रेस्टेड है। मैंने उसके वीडियो देखे हैं। मेरे पांव के नीचे से जमीन निकल गई थी। मैं सबकुछ कोर्ट में साबित करूंगी।"

थाना में स्वीटी ने पति को पीटा

25 मार्च को एक वीडियो सामने आया था। इसमें स्वीटी हरियाणा के हिसार में एक पुलिस स्टेशन के अंदर अपने पति के साथ मारपीट करती हुई दिखाई दे रही थी। स्वीटी ने हुड्डा से तलाक के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने कबड्डी खिलाड़ी हुड्डा पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया था।

वायरल वीडियो में स्वीटी को हुड्डा पर झपटते और गला पकड़ते देखा गया। पुलिस स्टेशन के अंदर दोनों के बीच तीखी बहस होने पर परिवार के सदस्यों को बीच-बचाव कर उन्हें अलग करना पड़ा। स्वीटी ने बताया कि उसने 11 मार्च को हिसार एसपी को बता दिया था कि वह अब हुड्डा के साथ नहीं रहना चाहती। बॉक्सर ने यह भी बताया कि वह सिर्फ तलाक चाहती है, साथ ही अपनी निजी चीजें भी चाहती है, और कुछ नहीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts