अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, मिताली राज और रवींद्र जडेजा- देखें फोटो

Published : Jan 22, 2024, 11:07 AM ISTUpdated : Jan 22, 2024, 05:17 PM IST
sports personality in ayodhya mandir

सार

अयोध्या में आज भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, ऐसे में कई सिलेब्रिटीज वहां पहुंच रहे हैं। इस बीच भारतीय बैडमिंटन स्टार सानिया नेहवाल भी वहां पहुंची।

स्पोर्ट्स डेस्क: अयोध्या में आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। आज रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में विराजमान होगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इस बीच खेल जगत से कई लोग वहां पहुंच रहे हैं। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी राम मंदिर के भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंची। इस दौरान उनके साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी नजर आई। उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।

अयोध्या जाकर बहुत खुश हूं- साइना नेहवाल

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंची बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल यहां पहुंच कर बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा मंदिर आज खुला है। ये हमारा सौभाग्य है कि हम यहां पर आए। बस मूर्ति देखने की देरी है। इस दौरान साइना नेहवाल ब्लैक कलर का जैकेट पहनी नजर आई और गले में राम नाम का गमछा डाला। उनके पीछे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी नजर आईं, जो ग्रीन कलर का कुर्ता पहनी थी और उन्होंने भी साइना नेहवाल की तरह ही पीले रंग का गमछा गले में डाला हुआ था।

 

 

12:30 और 32 सेकंड पर होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कुछ सेकंड का ही मुहूर्त होगा। इस मुहूर्त का समय केवल 84 सेकंड है। 12:29 और 8 सेकंड से यह मुहूर्त शुरू होगा जो 12:30 और 32 सेकंड तक रहेगा। इस बीच अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश से कई अतिथि शामिल हो रहे हैं। इसमें राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा उद्योगपति, फिल्म कलाकार, खेल जगत से जुड़े लोग और सेना के अधिकारी भी शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी पहुंचे राम मंदिर

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी अपनी वाइफ रिवाबा जडेजा के साथ राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। रवींद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वाइफ के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। जिसमें वह पीला कुर्ता और पीला गमछा पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी वाइफ ने पीले और नारंगी कलर की साड़ी पहनी है।

 

 

और पढे़ं- Ram Mandir Ayodhya: जानें किस मुहूर्त में होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या में आज क्या-क्या होगा?

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार