क्रिस्टियानो रोनाल्डो का YouTube पर धमाका, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश!

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने YouTube पर चैनल शुरू करते ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। कुछ ही घंटों में लाखों सब्सक्राइबर और करोड़ों की कमाई ने सबको हैरान कर दिया है। फुटबॉल के बाद अब YouTube पर भी रोनाल्डो का जलवा देखने को मिल रहा है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), रिकॉर्ड बनाने वाले इंसान. ये जहाँ कदम रखते हैं, वहां नया रिकॉर्ड (new record) बन ही जाता है. फुटबॉल मैदान (Football field) हो या सोशल मीडिया, रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने में क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे आगे हैं. रोनाल्डो, दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube (streaming platform YouTube ) का इस्तेमाल इतने दिनों से नहीं कर रहे थे. लेकिन जब से उन्होंने यहाँ डेब्यू किया है, कुछ ही घंटों में रिकॉर्ड बना डाला है. YouTube से उन्होंने कितना पैसा कमाया है, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे.  

पुर्तगाल के इस फुटबॉल खिलाड़ी ने कुछ दिन पहले ही अपना YouTube चैनल (YouTube Channel) शुरू किया है. उन्होंने YouTube चैनल शुरू करने के 90 मिनट के अंदर ही एक मिलियन सब्सक्राइबर  हासिल कर लिए. इतना ही नहीं उन्हें YouTube गोल्डन प्ले बटन भी मिल गया. फुटबॉल मैदान में जोश से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सोशल मीडिया को भी एक कॉम्पिटिशन की तरह ही देखते हैं. 

Latest Videos

 

क्रिस्टियानो के YouTube चैनल का नाम UR Cristiano है. 21 अगस्त, 2024 को ये शुरू हुआ था. सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही चैनल के 10 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए. ख़ास बात ये है कि YouTube पर टॉप पर रहने वाले  MrBeast  को इतने सब्सक्राइबर पाने में 132 दिन लगे थे. रोनाल्डो के फेसबुक पर 170 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, ट्विटर पर 112.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. यूरोप में रहने वाले लोगों से भी ज़्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. 

रोनाल्डो का अगला लक्ष्य :  अभी रोनाल्डो के 56.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का लक्ष्य अगले दो साल में 313 मिलियन सब्सक्राइबर वाले YouTube के सबसे बड़े क्रिएटर MrBeast को पीछे छोड़ने का है. जिस तेज़ी से क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने सब्सक्राइबर बढ़ाए हैं, उसे देखते हुए टॉप वन पर आना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा. क्रोएशिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ पुर्तगाल में हुए नेशंस लीग मैचों से पहले रोनाल्डो ने MrBeast को पीछे छोड़ने के बारे में मज़ाक भी किया था.  

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की YouTube कमाई : 39 साल के खिलाड़ी रोनाल्डो ने YouTube पर आकर अभी एक महीना भी पूरा नहीं किया है और उन्होंने यहाँ से 100 मिलियन यूरो कमा लिए हैं. 28 से ज़्यादा वीडियो शेयर कर चुके रोनाल्डो के YouTube पर मिलियन्स में व्यूज़ आते हैं.     

 

दुनिया में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाले YouTubers कौन हैं? : आजकल YouTube पर नए चैनल तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इस बड़े समंदर में अपनी जगह बनाना आसान काम नहीं है. पहले से ही फेमस स्टार्स को भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. दुनिया में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाले YouTubers की लिस्ट में MrBeast और शेन डॉसन का नाम आता है. इनके बाद  बियॉन्से, जस्टिन बीबर, ज़ेंडाया, ब्लैकपिंक और लेब्रोन जेम्स जैसे बड़े नाम आते हैं.  

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna