Premier League: 9 प्लेयर्स वाली टोटेनहम टीम फंसी, चेल्सी ने 4-1 से हराकर अजेय रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में चेल्सी ने टोटेनहम (स्पर्स) को 4-1 से हरा दिया है। यह मैच इसलिए भी ज्यादा चर्चा में रहा कि स्पर्स की टीम को सिर्फ 9 खिलाड़ियों के साथ ही मैच खेलना पड़ा।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 7, 2023 2:14 AM IST / Updated: Nov 07 2023, 07:50 AM IST

English Premier League. इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में चेल्सी ने टोटेनहम (स्पर्स) को 4-1 से हरा दिया है। यह मैच इसलिए भी ज्यादा चर्चा में रहा कि स्पर्स की टीम को सिर्फ 9 खिलाड़ियों के साथ ही मैच खेलना पड़ा। इस मैच में हार के साथ ही टोटेनहम का इंग्लिश प्रीमियर लीग का अजेय रिकॉर्ड भ टूट गया है। चेल्सी की टीम के प्लेयर्स ने शानदार हैट्रिक लगाकर स्पर्स को हराया और उनका विजय अभियान ब्रेक कर दिया।

टूट गया टोटेहम का अजेय रिकॉर्ड

टोटेनहम यानि स्पर्स की टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपना अजेय रिकॉर्ड खो दिया है। चेल्सी के निकोलस जैक्सन की देर से की गई हैट्रिक ने लंदन डर्बी में चेल्सी के लिए 4-1 से जीत पक्की कर दी। इसमें टोटेनहम के डिफेंडरों क्रिस्टियन रोमेरो और डेस्टिनी उडोगी को दो रेड कार्ड दिए गए। इसके अलावा 5 गोल अमान्य हो गए। जैक्सन ने 75वें मिनट में लगातार तीन गोल दागे और स्पर्स को करारी हार के लिए मजबूर कर दिया। मेजबान टीम के लिए 33वें मिनट में रोमेरो और उडोगी को आउट करने के बाद शानदार खेल दिखाया लेकिन चेल्सी की हैट्रिक ने सारा गेम बिगाड़ दिया।

 

 

स्पर्स का विजय अभियान रूका

टोटेनहम के पोस्टेकोग्लू ने कहा कि इस हार को स्वीकार कर पाना बेहद कठिन है क्योंकि हमें लगता है कि बीच में कई चीजें हमारे कंट्रोल से बाहर चली गईं। डेजन ने 6ठें मिनट में दमदार गोल करके मैच की शुरूआत की लेकिन बाद में चीजें नियंत्रण से बाहर हो गईं। खिलाड़ियों को रेड कार्ड मिलने के बाद मैदान पर जब 9 प्लेयर्स ही बचे तो चेल्सी की टीम हावी होती चली गई और ताबड़तोड़ हैट्रिक के बाद मैच उनकी तरफ झुक गया।

यह भी पढ़ें

Premier league 2023: न्यूकैसल यूनाइटेड ने किया विवादास्पद गोल, आर्सेनल को मिली सीजन की पहली हार

 

 

Share this article
click me!