जैवलिन थ्रो का नया सुपरस्टार: नीरज चोपड़ा के लिए बन सकता है कड़ी चुनौती, 19 साल की उम्र में फेंका 90 मी भाला

ओलंपिक खेलों में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा को कड़ी चुनौती देने के लिए जर्मनी के 19 साल के खिलाड़ी तैयार हो गए, जो 90 मी भाला फेंकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार, 25 फरवरी 2024 को हाले में जर्मन विंटर थ्रोइंग चैंपियनशिप में जर्मनी के 19 वर्षीय खिलाड़ी मैक्स देहिंग ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 90 मी का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। इसके साथ ही 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क को आसानी से पार कर लिया है। ऐसे में लगता है कि इस साल पेरिस ओलंपिक में वह नीरज चोपड़ा के लिए कड़ी चिंता का विषय बन सकते हैं। आइए आपको मिलवाते हैं जर्मन के इस युवा जैवलिन थ्रोअर से...

कौन है मैक्स देहिंग

Latest Videos

अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार सिल्वर मेडल विजेता मैक्स देहिंग ने रविवार को जर्मन विंटर थ्रोइंग चैंपियनशिप में अपने पहले प्रयास में ही 90.20 मी का थ्रो किया। इसके बाद दूसरे थ्रो में मैक्स ने 85.45 मी का थ्रो किया और उन्होंने साबित कर दिया कि उनका रिकॉर्ड कोई तुक्का नहीं था और वह कड़ी चुनौती दे सकते हैं। इस प्रतियोगिता में मैक्स पहले नंबर पर रहे। वहीं, निको साइक्लिस्ट ने 76.56 मी का अपना बेस्ट थ्रो किया और वह प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहे। बता दें कि मैक्स ने अपने पिछले अंक से 12 मी का सुधार किया, इससे पहले मैक्स के पास 78.07 मी का बेस्ट थ्रो था। इसके साथ ही मैक्स वर्ल्ड रैकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 5 बेस्ट जैवलिन थ्रो

दुनिया भर में जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन थ्रो करने वाले खिलाड़ी चेक गणराज्य के जान जेलेजनी है, जिन्होंने 98.48 मी का विश्व रिकॉर्ड बनाया। दूसरा सबसे बेस्ट थ्रो जर्मन के जोहान्स वेटर के पास है, जिन्होंने 97.76 मी का थ्रो किया। इसके अलावा जर्मन के ही थॉमस रोहलर (93.90 मीटर), रेमंड हेचट (92.60 मीटर) और एंड्रियास हॉफमैन (92.0 मीटर) टॉप 5 में है। टॉप-5 जैवलिन थ्रो में से चार खिलाड़ी जर्मन के हैं। ऐसे में लगता है कि 19 वर्षीय खिलाड़ी मैक्स भी जर्मनी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। बता दें कि जैवलिन थ्रो जर्मनी का एक ट्रेडिशनल गेम है। इस खेल में देश का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसने दुनिया को कुछ बेहतरीन भाला फेंक खिलाड़ी दिए हैं।

और पढ़ें-WPL 2024 MIW vs GGW: अमेलिया के हरफनमौला खेल और हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से मुंबई इंडियन्स की गुजरात पर 5 विकेट से जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान