Asian champions trophy Chennai 2023: इस दिन से शुरू होगा हॉकी का महाकुंभ, पहले मैच में भारत और चीन का होगा सामना

Asian champions hockey trophy Chennai 2023: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 3 अगस्त से 12 अगस्त तक तमिलनाडु, चेन्नई में होने वाला है। भारत 16 साल बाद इस लीग की मेजबानी करेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: पूरे एशिया में मौजूद खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। 16 साल बाद चेन्नई में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज होने वाला है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो 3 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक तमिलनाडु के चेन्नई में खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया और जापान के बीच होगा। आइए आपको बताते हैं इस लीग का शेड्यूल और भारत का मुकाबला कब होगा...

इस दिन होगा भारत और चीन का मुकाबला

Latest Videos

एशियाई हॉकी महासंघ ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है और भारत ओपनिंग डे यानी कि 3 अगस्त को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में तीसरे मुकाबले में चीन से भिड़ेगा। इस महा लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन शामिल हैं।

भारत की निगाहें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे ताज पर

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 का खिताब साउथ कोरिया ने अपने नाम किया था। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2011, 2016 और 2018 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। पाकिस्तान भी तीन बार एशियन चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। उसने 2012, 2013 और 2018 में खिताब जीता था। इस साल होने वाले मुकाबले में अगर भारत जीत दर्ज करता है, तो वह इतिहास में सबसे ज्यादा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश बन जाएगा।

चेन्नई में होगी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की भव्य तैयारी

तमिलनाडु की हॉकी यूनिट के अध्यक्ष शेखर जे मनोहरन ने कहा कि हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिए चेन्नई को अंतरराष्ट्रीय हॉकी का भव्य स्वागत करने का मौका मिला है और हमें बहुत खुशी है कि टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की गई। इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप टिर्की ने कहा कि हम हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 की मेजबानी करने को लेकर बहुत खुश है और कार्यक्रम की घोषणा करना एक ऐतिहासिक दिन है।

और पढ़ें- SAFF Cup 2023: मैच से 1 दिन पहले पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को मिला भारत का वीजा, 21 जून को होगा भारत-पाक का महा मुकाबला

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts