
India vs Malaysia Hockey Highlights: क्रिकेट एशिया कप 2025 से पहले बिहार के राजगीर में हॉकी एशिया कप 2025 खेला जा रहा है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद सुपर 4 में 4 टीम में पहुंच गई है। इसका फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। भारत के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कह सकते हैं कि वो हॉकी एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार है। हाल ही में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराकर फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है। अब उसे फाइनल तक पहुंचने के लिए क्या करना होगा, आइए जानते हैं...
हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और मलेशिया के बीच आमना सामना हुआ। मैच के दूसरे मिनट में ही मलेशिया के शफीक हसन ने गोल करके 1-0 की बढ़त अपनी टीम को दिलाई। लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम पूरी तरह से हावी रही और बैक टू बैक चार गोल दागकर इस मैच को 4-1 से जीत लिया। इसके साथ ही भारत फाइनल के करीब पहुंच गई है। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह के हाथों में है।
और पढे़ं-भारत के सामने घुटनों के बल गिरा पाकिस्तान, एशिया कप से लिया था किनारा... अब वर्ल्ड कप खेलना मजबूरी!
1000 से ज्यादा गोल और 3 ओलंपिक गोल्ड, ऐसे बने ध्यानचंद हॉकी के जादूगर
भारतीय टीम का एशिया कप में टिकट लगभग पक्का हो चुका है। प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो भारत 2 मैच में 4 पॉइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। वहीं, चीन और मलेशिया के तीन-तीन पॉइंट्स है। चौथे स्थान पर 1 प्वाइंट के साथ साउथ कोरिया है। 6 सितंबर को मलेशिया और साउथ कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले में अगर मलेशिया साउथ कोरिया को हरा देता है, तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत का अगला मुकाबला 6 सितंबर को चीन से है, अगर भारत ये मुकाबला हारता भी है तो भी वो फाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन साउथ कोरिया अगर मलेशिया से जीतती है, तो भारत को चीन से या तो जीतना होगा या फिर खेल को ड्रॉ करना होगा। बता दें कि हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।