Asian champions trophy में कोरिया को 3-2 से हराकर भारत पहुंची सेमीफाइनल में, अब पाकिस्तान से होगा अगला मुकाबला

IND vs KOR ACT: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने साउथ कोरिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय हॉकी टीम शानदार लय में नजर आ रही है। सोमवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में साउथ कोरिया के साथ खेले गए अपने चौथे मुकाबले को भारत ने 3-2 से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। बुधवार को उसका मुकाबला पाकिस्तानी हॉकी टीम के साथ होगा। आइए आपको बताते हैं FIH पुरुष हॉकी रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज भारत ने साउथ कोरिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन किया...

भारत और साउथ कोरिया के बीच रही नेक-टू-नेक टक्कर

Latest Videos

साउथ कोरिया के खिलाफ सोमवार को खेले गए एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के अपने चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और छठवें मिनट में ही नीलकांत शर्मा ने शानदार गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 11वें मिनट में साउथ कोरिया को भी गोल करने का मौका मिला, लेकिन भारतीय डिफेंडर सुमित ने इसे नाकाम कर दिया। हालांकि, इसके अगले ही मिनट में कोरिया के सुंगह्युन किम ने गोलकीपर को चकमा देते हुए एक गोल किया और इस स्कोर 1-1 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई बढ़त

भारत और साउथ कोरिया के बीच खेले गए हॉकी मैच के दूसरे क्वार्टर की बात की जाए तो 23 वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। लेकिन 26वें मिनट में ही भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को उनके आक्रामक खेल के चलते ग्रीन कार्ड दिया गया। दूसरा क्वार्टर 2-1 पर खत्म हुआ। इसके बाद 33वें मिनट में मनदीप सिंह ने शानदार गोल करके इस बढ़त को 3-1 कर दिया।

अंतिम चरण में साउथ कोरिया ने किया गोल

भारत और साउथ कोरिया के बीच खेले गए मैच के अंतिम मिनटों में साउथ कोरिया ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 58वें मिनट में गोल दागा। लेकिन भारतीय टीम की बराबरी नहीं कर पाए और भारत ने 3-2 से यह मैच जीत लिया।

अब पाकिस्तान से होगा भारत को मुकाबला

बता दें कि इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को 7-2 से हराया था। वहीं, जापान के खिलाफ उसका मैच टाई रहा। तीसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल की और मलेशिया को 5-0 से हराया। अब भारतीय पुरुष हॉकी टीम बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी। बता दें कि भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

और पढ़ें-Asian champions trophy 2023: मलेशिया को हराकर बोले हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह- 'इस तरह हम एशियाई खेलों की तैयारी कर रहे हैं'

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?