Border-Gavaskar Trophy: इन 5 खिलाड़ियों के बीच होगी खतरनाक टक्कर, क्रिकेट देखने वालों के छूट जाएंगे पसीने

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज के बाद यह सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज मानी जाती है।

 

Border-Gavaskar Trophy Big Battle. दुनिया में टेस्ट क्रिकेट का रोमांच बढ़ चुका है और 9 फरवरी से होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी यह रोमांच और बढ़ाने वाली है। दुनिया की दो दिग्गज क्रिकेट टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी और उनकी निगाहें टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर अपनी बादशाहत कायम करने पर रहेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जिस तरह का मुकाबला होता है, वह क्रिकेट का सबसे रोमांचक पहलू है। हम आपको बता रहे हैं कि दोनों देशों के किन खिलाड़ियों के बीच बड़ी फाइट होने वाली है और कौन कैसा खिलाड़ी है।

विराट कोहली-नाथल लायन
विराट कोहली ने जब एडीलेड में टेस्ट कप्तानी संभाली थी तब नाथन लायन ने 152 रन देकर 7 विकेट चटका दिया था और कोहली की कप्तानी पर सवालिया निशान लगा दिया। वह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों से जीता और दोनों खिलाड़ियों के बीच की तकरार तभी से चल रही है। हालांकि कोहली ने भी 141 रन बनाकर जवाब दिया था लेकिन नाथन लायन ने उन्हें भी आउट करके अपना जलवा दिखा दिया। इसके बाद कोहली ने दूसरे गेंदबाजों पर फतह हासिल की और लायन ने दुनिया भर के गेंदबाजों को परेशान किया। यह दोनों खिलाड़ी फिर से आमने-सामने होंगे।

Latest Videos

चेतेश्वर पुजारा- जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक के सामने चेतेश्वर पुजारा बेहद कामयाब रहे हैं। कुछ गेंदबाजों को तो पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से फ्रस्टेड कर दिया लेकिन जोश हेजलवुड हमेशा पुजारा पर हावी रहना चाहते हैं। 2018-19 की सीरीज में पुजारा ने अकेले ही 1258 गेंदों का सामना किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था। फिर 2020-21 में भी पुजारा ने 928 गेंदों का सामना किया और ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर दिया। वह सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली थी। अब फिर से हेजलवुड और पुजारा के बीच भिड़ंत होने वाली है।

रविचंद्रन अश्विन- डेविड वार्नर
करीब 1 दशक से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग कर रहे डेविड वार्नर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सामन सहज नहीं हो पाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक और 19 अर्धशतक के साथ 5000 रन बना चुके डेविड वार्नर को रविचंद्रन अश्विन ने 10 बार आउट किया है। जब भी दोनों का सामना होता है तो अश्विन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज पर भारी दिखाई देते हैं। लेकिन वार्नर की हालिया फार्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार कंपीटिशन तगड़ा होने वाला है।

रोहित शर्मा-पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस बार टीम के कप्तान भी हैं और अब उनकी गेंदबाजी में अलग ही धार देखने को मिलेगी। कमिंस पहले ही भारत को चेतावनी दे चुके हैं कि भारतीय बैट्समैन की परीक्षा उनके तेज गेंदबाज लेंगे। टेस्ट मैच शुरू होगा तो पहला मुकाबला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस के बीच ही होगा क्योंकि दोनों की कप्तान यह सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। दोनों कप्तानों के बीच की जंग देखने लायक होगी और क्रिकेट फैंस को टेस्ट क्रिकेट का असली रोमांच देखने को मिलेगा।

रविंद्र जडेजा- स्टीव स्मिथ
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ के बीच भी बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 60 से ज्यादा का औसत रखते हैं जो कि मॉडर्न क्रिकेट में कम ही देखा जाता है। वहीं रविंद्र जडेजा भी भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। जडेजा ने कुल 4 बार स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया है। जब भी दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होते हैं तो भीषण संग्राम देखने को मिलता है। जडेजा सिर्फ स्टीव के लिए ही नहीं बल्कि पूरे ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए बड़ा चैलेंज होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test Series: मोहम्मद सिराज-उमरान मलिक क्यों हो गए ट्रोल, आखिर नागपुर के होटल में ऐसा क्या हुआ?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun