Athletics meet 2023: कौन हैं प्रवीण चित्रवेल, जिन्होंने बनाया ट्रिपल जंप का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Praveen chithravel sets new triple jump national record: क्यूबा के हवाना में एथलेटिक्स मीट 2023 में भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता जीती। इसके साथ उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय एथलीट्स हर मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में क्यूबा के हवाना में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने 17.37 मीटर की छलांग लगाकर ना सिर्फ प्रतियोगिता जीती बल्कि नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उनसे पहले भारतीय एथलीट रंजीत महेश्वरी ने 2016 में बेंगलुरु में तीसरे इंडियन ग्रैंड प्रतियोगिता में 17.30 मीटर की छलांग लगाई थी। दुनिया के लिए क्वालीफाइंग छलांग 17.20 मीटर की मानी जाती है। प्रवीण ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि प्रवीण ने अपनी पांचवी छलांग में -1.5 मीटर/सेकेंड हेडविंड रीडिंग के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

कौन है प्रवीण चित्रवेल

Latest Videos

प्रवीण चित्रवेल का जन्म 5 जून 2001 में तमिलनाडु में हुआ। वह एक इंडियन एथलीट है। उन्होंने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 16.89 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चौथे नंबर हासिल किया था। हालांकि, इसमें वह मेडल जीतने से चूक गए थे। लेकिन फरवरी 2023 में अस्ताना में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने के लिए 16.98 मीटर की छलांग लगाई थी, जो एक राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड था। इसके बाद मार्च 2023 में उन्होंने भारतीय ओपन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी जर्नी को आगे बढ़ाया।

 

 

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के लिए क्वालीफाई

बता दें कि 21 वर्षीय तमिलनाडु के प्रवीण चित्रवेल में बुडापेस्ट में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जिसके लिए क्वालीफाइंग मानक 17.20 मीटर निर्धारित किया था। प्रवीण ने एशियन गेम्स 2023 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है ,जिसके लिए एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 16.60 मीटर का क्वालीफाइंग मानक तय किया था। वहीं दूसरी इंडियन ओपन चैंपियनशिप में 17.17 मीटर की छलांग को वो पहले ही पार कर चुके हैं।

और पढ़ें- Los Angeles Athletics Meet: अविनाश साबले-पारूल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ में बनाया नया नेशलन रिकॉर्ड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath