Video: भारतीय चेस टीम का पाकिस्तान के साथ वीडियो वायरल, दोस्ती का दिया पैगाम!

Published : Sep 26, 2024, 07:26 PM ISTUpdated : Sep 26, 2024, 11:43 PM IST
Chess Competition CCTV

सार

बुडापेस्ट में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में भारतीय और पाकिस्तानी शतरंज टीमों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और दोस्ती का संदेश दिया। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों टीमें एक साथ तिरंगा थामे दिख रही हैं।

FIDE Chess Olympiad 2024: बुडापेस्ट में आयोजित फिडे शतरंज ओलंपियाड 2024 के दौरान भारतीय शतरंज टीम ने पाकिस्तान की शतरंज टीम से मुलाकात की है। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम, भारतीय खिलाड़ियों के साथ तिरंगा थामे दिख रहे हैं। दोनों टीमें काफी खुशनुमा माहौल में एक साथ नजर आए हैं।

 

 

खिलाड़ियों ने दिया दोस्ती का पैगाम

बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड के लिए भारत और पाकिस्तान की भी टीमें पहुंची हैं। एक कार्यक्रम के दौरान दोनों टीमों ने दोस्ती का बड़ा पैमाम दिया। भारतीय शतरंज टीम के खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी भी भारतीय तिरंगा हाथों में थामे दिख रहे हैं। दोनों टीमें बेहद दोस्ताना मौहाल में दिख रहीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव कमेंट किए जा रहे हैं। हालांकि, तमाम यूजर पाकिस्तान विरोधी कमेंट भी कर रहे हैं।

भारत के हिस्से आया डबल गोल्ड

चेस ओलंपियाड में पहली बार भारत के हिस्से में डबल गोल्ड आया है। दरअसल, महिला वर्ग में भारत के गोल्ड जीतने के पहले ओलंपियाड के ओपन सेक्शन में भी इंडिया ने गोल्ड जीतकर सबको मात दिया है। चेस ओलंपियाड में भारत को पहली बार महिला वर्ग में गोल्ड मेडल आया है। भारत की महिला टीम ने अज़रबेजान को हराकर अपनी जीत की राह तय की। भारत की दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, डी हर्षिका ने जीत हासिल की जबकि आर वैशाली ने ड्रा किया। भारतीय चेस के इतिहास में यह उपलब्धि एक मील का पत्थर साबित होगी। यह देश में महिला चेस खिलाड़ियों के कौशल को प्रदर्शित करता है। 

यह भी पढ़ें:

गर्लफ्रेंड का पिंक स्लिप-ऑन पहनना पड़ा...युवराज सिंह ने शेयर किया मजेदार किस्सा

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा