Asian para games 2023: मेंस हाई जंप T-47 फाइनल में भारत के निशाद कुमार ने जीता गोल्ड

Asian para games 2023: सोमवार, 23 अक्टूबर को चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2023 में भारत के निशाद कुमार ने हाई जंप टी-47 फाइनल को जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Deepali Virk | Published : Oct 23, 2023 5:33 AM IST / Updated: Oct 23 2023, 03:43 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: चीन के हांगझू में चौथा एशियाई पैरा गेम्स का आयोजन किया जा रहा है और भारतीय दल इसमें शानदार प्रदर्शन कर रहा है। अब तक भारत ने अपनी झोली में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और 3 कांस्य पदक समेत कुल 9 मेडल डाल लिए हैं। सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 को भारत के निशाद कुमार ने पुरुषों की हाई जंप टी-47 कैटेगरी में 2.02 मीटर की दूरी तय कर एशियाई खेलों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

एशियाई पैरा गेम्स 2023 में भारत का प्रदर्शन

भारतीय दल में निशाद कुमार के अलावा महिला कैनोइंग में प्राची यादव ने देश को पहले सिल्वर मेडल जिताया। इसके अलावा पुरुषों की हाई जंप टी-63 प्रतियोगिता में शैलेश कुमार ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर और  राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। भारत के मोनू घनघस ने मेंस शॉट पुट में 12.33 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो कर कर इस एशियन गेम्स में कांस्य पद हासिल कर देश को गौरवान्वित किया। पुरुषों के थ्रो बॉल में  प्रणव सूरमा, धरमबीर और अमित सिरोहा ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

एशियाई पैरा गेम्स में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलीट्स को बधाई दी और उन्होंने विश्वास जताया कि वे भारतीय खेल भावना के वास्तविक सार की झलक दिखाएंगे।

 

 

17 खेलों में भारत के 303 एथलीट ले रहे हैं भाग

बता दें की चौथे एशियाई पैरा गेम्स में भारत ने 303 एथलीट का दल भेजा है, जो एशियाई पैरा खेलों में 17 गेम्स में भाग ले रहे हैं। बता दें कि भारत की ओर से 2020 पैरालंपिक में भारत की अवनी लखेरा ने राइफल शूटिंग और जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल हासिल किया था, ऐसे में इस साल भी उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद की जा रही है।

और पढे़ं- IND vs NZ: विराट कोहली की सेंचुरी देखने के लिए टेलीविजन पर उमड़ा जनसैलाब, disney + hotstar पर दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड

 

Share this article
click me!