सार
Disney + hotstar creates a new viewership record: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में विराट कोहली की शतकीय पारी देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर न्यू व्यूअरशिप रिकॉर्ड दर्ज की गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार, 22 अक्टूबर 2023 को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की और विराट कोहली अपने शतक से सिर्फ पांच रन दूर रह गए। इस दौरान भले ही विराट कोहली रिकॉर्ड नहीं बना पाए, लेकिन disney+ हॉटस्टार पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है। जी हां, disney+ हॉटस्टार पर न्यू व्यूअरशिप रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, जो 4 करोड़ से ज्यादा है।
विराट कोहली की बैटिंग को देखने उमड़ा जन सैलाब
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जा रही है। यह लाइव स्ट्रीमिंग फ्री होती है। ऐसे में रविवार को जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ और विराट कोहली 95 रनों पर जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब disney+ हॉटस्टार पर 4.3 करोड़ लोग इस मैच को देख रहे थे। इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान मैच में 3.2 करोड़ व्यूअरशिप दर्ज की गई थी। हालांकि, विराट कोहली 95 रनों पर बल्लेबाजी करते हुए आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 104 गेंदों में 95 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो छक्के निकले।
भारत ने न्यूजीलैंड दी करारी शिकस्त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप के 21वें मुकाबले की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 46, शुभमन गिल ने 26, श्रेयस अय्यर 33, केएल राहुल ने 27 और रविंद्र जडेजा ने 39 रन की पारी खेली।
और पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ पतिदेव की विराट पारी देख वाइफ अनुष्का से रहा ना गया, पढें क्या कुछ कहा...