इंडियन रेसिंग फेस्टिवल: कोलकाता रॉयल टाइगर्स रेसिंग टीम के मालिक बने सौरव गांगुली

सौरव गांगुली कोलकाता रॉयल टाइगर्स रेसिंग टीम के मालिक बने हैं। इंडियन रेसिंग फेस्टिवल अगस्त से नवंबर तक चलेगा। इसमें कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, कोच्चि और अहमदाबाद आधारित टीमों के बीच मुकाबला होगा।

 

खेल डेस्क। भारत में मोटर स्पोर्ट के प्रमुख इवेंट इंडियन रेसिंग फेस्टिवल का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। इस बीच इस इवेंट को एक बड़ा बढ़ावा मिला है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता रॉयल टाइगर्स रेसिंग टीम के मालिक बने हैं।

रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड ने इंडियन रेसिंग फेस्टिवल की शुरुआत की है। इसमें दो मुख्य चैंपियनशिप इंडियन रेसिंग लीग (IRL) और फॉर्मूला 4 इंडियन चैंपियनशिप (F4IC) शामिल हैं।

Latest Videos

इस साल अगस्त से नवंबर तक आठ शहरों- कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, कोच्चि और अहमदाबाद आधारित टीमों के बीच मुकाबला होगा। कोलकाता पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा है। सौरव गांगुली के कोलकाता टीम का मालिक बनने से रेसिंग इवेंट को लोकप्रियता मिलने की उम्मीद है।

सौरव गांगुली के जुड़ने से बढ़ेगी इंडियन रेसिंग फेस्टिवल के बारे में जागरूकता

रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अखिलेश रेड्डी ने कहा कि हमें कोलकाता फ्रैंचाइज के मालिक के रूप में सौरव गांगुली को घोषित करते हुए खुशी हो रही है। उनका प्रभाव देश भर में मोटर स्पोर्ट के प्रति उत्साही लोगों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा। उनके सहयोग से दर्शकों के बीच इंडियन रेसिंग फेस्टिवल के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।

सौरव गांगुली बोले- मेरा जुनून रहा है मोटरस्पोर्ट्स

सौरव गांगुली ने कहा, "मैं इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में कोलकाता टीम के साथ इस यात्रा को शुरू कर उत्साहित हूं। मोटरस्पोर्ट्स हमेशा से मेरा जुनून रहा है। कोलकाता रॉयल टाइगर्स के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में एक मजबूत विरासत का निर्माण करना और मोटरस्पोर्ट के प्रति उत्साही लोगों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करना है।"

यह भी पढ़ें- 100 बार सोचने को मजबूर कर देगी रोहित शर्मा की यह तस्वीर, क्या पीछे से 'भूत' ने रखा हाथ

बता दें कि इंडियन रेसिंग लीग भारत की एकमात्र 4-व्हील रेसिंग लीग है। इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हो सकते हैं। फॉर्मूला 4 इंडियन चैंपियनशिप में ओपन-व्हील सिंगल-सीटर रेसिंग कार से रेस किया जाता है।

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन पर तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे पीवी संधू-शरथ कमल, शेफ डी मिशन बनें गगन नारंग

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...