सार

गगन नारंग, अभी तक ओलंपिक में भारतीय दल के डिप्टी शेफ डी मिशन थे लेकिन एमसी मैरी कॉम के इस्तीफा के बाद उनको नियुक्त कर दिया गया है।

 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए जा रही भारतीय एथलीट टीम का नया शेफ-डी-मिशन गगन नारंग होंगे। चार बार ओलंपिक खेल चुके और राइफल शूटिंग के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, मैरी कॉम की जगह लेंगे। गगन नारंग, अभी तक ओलंपिक में भारतीय दल के डिप्टी शेफ डी मिशन थे लेकिन एमसी मैरी कॉम के इस्तीफा के बाद उनको नियुक्त कर दिया गया है।

भारतीय ओलंपिक एसोसएिशन की अध्यक्ष डॉ.पीटी उषा ने कहा कि गगन नारंग को डिप्टी शेफ डी मिशन से शेफ डी मिशन की पदोन्नति, मैरी कॉम के इस्तीफा के बाद की गई है। उन्होंने कहा कि हम किसी ओलंपिक मेडलिस्ट की तलाश कर रहे थे जो हमारे भारतीय दल को लीड कर सके, हमारे युवा साथी को अब मैरी कॉम पर लाया गया है।

पीवी संधु और शरथ कमल करेंगे फ्लैग मार्च का नेतृत्व

पीटी उषा ने बताया कि भारत की अकेली महिला ओलंपियन पीवी संधु हैं जिन्होंने दो-दो मेडल प्राप्त किए हैं। वह महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्च में भारतीय तिरंगा लेकर चलेंगी। जबकि पुरुषों की ओर से ए.शरथ कमल को यह मौका दिया गया है। टेबल टेनिस प्लेयर कमल और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु इस बार उद्घाटन में भारतीय दल के मार्च का नेतृत्व करते हुए तिरंगा लेकर आगे-आगे चलेंगे।

26 जुलाई से शुरू पेरिस ओलंपिक

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए दुनिया के खेलप्रेमी तैयार हैं। खिलाड़ी अपने अपने इवेंट्स में बेस्ट देने के लिए अपनी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। इसमें 32 खेलों के 329 इवेंट्स होंगे। इन प्रतियोगिताओं में 10500 से अधिक एथलीट्स के प्रतिभाग करने जा रहे हैं। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारतीय दल ने 124 एथलीट का सबसे बड़ा दल भेजा था। पेरिस ओलंपिक के लिए भी भारत ने बहुत सारी तैयारियां पहले से शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें:

T20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर लिया बदला, 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर