रमजान में बेटे संग अकेले इफ्तार कर रही सानिया मिर्जा, वीडियो देख लोग बोले कि "कंफर्म हो गया डिवोर्स"

Published : Apr 05, 2023, 09:22 AM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 12:28 PM IST
Sania Mirza share video with son doing iftar

सार

भारतीय टेनिस सेंसेशन सानिया मिर्जा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बेटे के साथ अकेले डाइनिंग टेबल पर बैठकर इफ्तार कर रही है। इस वीडियो को देखकर फैंस ने शोएब मलिक और उनके तलाक पर मुहर लगा दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और मुस्लिम धर्मावलंबी रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। क्या आम, क्या खास हर शख्स रमजान के पाक महीने में रोजे रखता है। ठीक इसी तरह भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी रोजे रख रही हैं। जिसका एक वीडियो उन्होंने शेयर किया। इसमें वह अपने बेटे के साथ इफ्तार करती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने एक बार फिर उन्हें तलाक को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

बेटे की अकेले कर रही देखभाल!

सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा इफ्तार मेरे प्यारे लव के साथ... इसमें उनका बेटा इजहान मलिक मिर्जा भी नजर आ रहा है और डाइनिंग टेबल पर कई डिशेज रखी हुई है, लेकिन इसे खाने वाले सिर्फ दो लोग नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट किया कि तो यह तो पक्का हो गया !! वो अब साथ नहीं हैं... यहां इस यूजर का मतलब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से है। तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि शोएब भाई कहां है?

 

 

Nmacc में भी अकेले पहुंची थी सानिया

हाल ही में सानिया मिर्जा नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में भी शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान भी वह अकेली ही नजर आई थी। सानिया मिर्जा ने इस दौरान सिल्वर कलर की खूबसूरत गाउन कैरी किया था। बता दें कि सानिया पिछले कुछ समय से अपने बेटे इजहान मलिक मिर्जा के साथ दुबई में अकेले ही रह रही हैं। वहीं, उनके पति शोएब मलिक पाकिस्तान में रहते हैं।

लंबे समय से है तलाक की अटकलें

बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच पिछले कुछ समय से तलाक की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि, इस कपल ने अब तक औपचारिक तलाक का ऐलान नहीं किया है। लेकिन दोनों एक साथ कम ही नजर आते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को धोखा दिया है और शादीशुदा होते हुए भी एक पाकिस्तानी मॉडल के साथ अफेयर किया। जिसके चलते दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है।

और पढ़ें- वाइफ के लिए बेइंतहा प्यार दिखाते नजर आए युजवेंद्र चहल, कहा- जब जब आती है मैदान पर...

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा