सार

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक वीडियो में अपनी वाइफ धनश्री वर्मा की तारीफ की और बताया कि जब जब वह मैदान पर आती हैं, तो उन्हें कैसा महसूस होता है।

 

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट स्टेडियम में अक्सर ऐसा होता है कि खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैदान पर आती हैं। ठीक इसी तरह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा भी शादी से पहले से ही उन्हें सपोर्ट करने के लिए लगभग हर मैच में पहुंचती हैं। इसे लेकर हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपने दिल की फीलिंग जाहिर की और बताया कि जब-जब धनश्री वर्मा उन्हें चीयर करने के लिए पहुंचती हैं, तो उन्हें कैसा लगता है।

युजवेंद्र चहल का लविंग वीडियो

इंस्टाग्राम पर राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल पेज पर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने कहा कि "सच में जब भी वह मेरे साथ होती है मैं और ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करता हूं। वह हमेशा मुझे ताकत और पॉजिटिविटी देती हैं और जब मैं उसे मैदान पर देखता हूं तो वो हमेशा मुस्कुराती हुई और मुझे चीयर करती नजर आती हैं, जिससे मुझे बहुत सपोर्ट मिलता है।" इतना ही नहीं चहल ने वीडियो में बताया कि धनश्री उनके बॉलिंग स्टाइल को भी बहुत बारीकी से देखती हैं और ये तक बता देती हैं कि वो बॉल कहां डिलीवर करेंगे।

 

View post on Instagram
 

 

वायरल हुआ चहल का वीडियो

युजवेंद्र चहल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इसे 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया और लिखा कि 'भाई वह सब तो ठीक है लेकिन आप उस अय्यर से दूर रखो भाभी को।' एक अन्य ने लिखा- 'स्पेशल आदमी के पास हमेशा एक स्पेशल पार्टनर होता है।' एक और यूजर ने लिखा कि 'जब भी युजवेंद्र चहल विकेट लेते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।'

 

View post on Instagram
 

 

हाल ही में मैदान पर पहुंची धनश्री वर्मा

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल 2023 के मुकाबले में भी यजुवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा उन्हें और उनकी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। आईपीएल के लगभग हर मुकाबले में ही धनश्री वर्मा यजुवेंद्र चहल को सपोर्ट करने के लिए पहुंचती हैं।

और पढ़ें- टूटा पैर लिए अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे ऋषभ पंत- देखें फोटो