विश्व के 27वें नंबर खिलाड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे सुमित नागल, 35 साल बाद दोहराया करिश्मा

भारत के सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। सुमित ने विश्व के 27वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंड बुबलिन को हराकर प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 16, 2024 7:50 AM IST

Australian Open 2024. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। पहले राउंड के मैच में सुमित ने विश्व के 27वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर बुबलिन चौंकाते हुए 6-4, 6-2, 7-6 (7-5) से जीत दर्ज की और ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दूसरे राउंड में एंट्री कर ली है। यह मुकाबला मेलबर्न पार्क में खेला गया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर

Latest Videos

मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में आश्चर्यजनक उलटफेर हुआ है। विश्व रैंकिंग में 137वें स्थान पर रहे भारत के टेनिस सनसनी सुमित नागल ने कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को हराकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर हैं। मेलबर्न पार्क के कोर्ट 6 में मंगलवार को खेले गए मैच में नागल ने बुबलिक को शुरू से ही परेशान किया। भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए मैच को 6-4, 6-2, 7-6 (7-5) से जीत लिया। इस जीत के साथ ही नागल 1989 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में रमेश कृष्णन के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

 

 

 

 

ऐसे किया था ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्थान पक्का

पिछले हफ्ते क्वालीफाइंग फाइनल में स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में सुमित ने अपनी जगह पक्की की थी। 2021 में सुमित ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेब्यू किया था, तब पहले राउंड में उन्हें लिथुआनिया के खिलाड़ी रिकार्ड्स बेरांकिस ने 2-6, 5-7, 3-6 से हरा दिया था। लेकिन इस साल उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल मुख्य ड्रा में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। इससे पहले वे 2019 और 2020 दोनों में यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बना चुके थे। 2019 यूएस ओपन में नागल ने फ्लशिंग मीडोज में दिग्गज रोजर फेडरर को चार सेट तक खींचकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया था। इसके ठीक एक साल बाद यानि 2020 यूएस ओपन में नागल ने ब्रैडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में पहुंचने का करिश्मा किया था।

यह भी पढ़ें

FIFA Awards 2023: लियोनेल मेसी-एताना बोनमती को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट