IOA में घमासान: सीएजी रिपोर्ट में करोड़ों का खेल, IOC ने अब रोके फंड

भारतीय ओलंपिक संघ में रिलायंस की स्पांसरशिप डील पर विवाद, CAG रिपोर्ट में 24 करोड़ के नुकसान का दावा। अध्यक्ष पीटी उषा ने आरोपों को किया खारिज, IOC ने आर्थिक सहयोग रोका।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 11, 2024 12:45 PM IST / Updated: Oct 11 2024, 06:37 PM IST

IOC stopped IOA payment: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अंदरखाने में घमासान मचा हुआ है। आईओए (IOA) के खिलाफ सीएजी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को स्पांसरशिप डील दिए जाने पर 24 करोड़ रुपये के आर्थिक नुकसान का आरोप लगने के बाद एसोसिएशन दो हिस्सों में बंट गई है। हालांकि, अध्यक्ष पीटी उषा ने किसी भी नुकसान को खारिज कर दिया है। उधर, भारतीय ओलंपिक संघ का संचालन सही तरीके से नहीं होने पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने अपने सारे पेमेंट्स और अनुदान पर रोक लगा दिया है। आईओसी ने भारतीय ओलंपिक संघ को लेटर लिखकर सारे आर्थिक सहयोग रोके जाने की जानकारी दी है।

पीटी उषा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

Latest Videos

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में सीएजी रिपोर्ट के आधार पर स्पांसरशिप विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इस लड़ाई में एसोसिएशन के तमाम सदस्य, वर्तमान अध्यक्ष पीटी उषा के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के कल्याण चौबे ने खुद को कार्यवाहक सीईओ बताते हुए पीटी उषा के खिलाफ अविश्वास लाने का ऐलान किया है। उन्होंने 25 अक्टूबर को स्पेशल जनरल मीटिंग का एजेंडा जारी किया है। एक्जीक्यूटिव कमेटी ने मीटिंग के 26 एजेंडा में अविश्वास प्रस्ताव को भी शामिल कर लिया है। पीटी उषा पर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करने और भारतीय खेलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए यह एजेंडा जोड़ा गया है।

पीटी उषा ने बैठक को बताया अवैध

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने अविश्वास लाने के खिलाफ कमेटी के फैसले का विरोध करते हुए मीटिंग को अवैध करार दिया है। उन्होंने कहा कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सीईओ रघुराम अय्यर हैं। इस पद पर किसी और की नियुक्ति नहीं हुई है। कल्याण चौबे को सीईओ बताकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देना 'गैरकानूनी' है।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर कई दिनों से जारी

दरअसल, पिछले कई दिनों से पीटी उषा और आईओए के मेंबर्स के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कमेटी के मेंबर्स, सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देकर पीटी उषा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। कमेटी के सदस्य सहदेव यादव ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईओए की तमाम स्पांसरशिप को एक्सटेंड करने के लिए दूसरे स्पांसर्स को रोका गया और फिर रिलायंस की पुरानी डील को पहले से 50 प्रतिशत कम पर दे दिया गया। 2022 के डील के आधार पर सारे राइट्स रिलायंस को कम बोली पर दिए जाने से एसोसिएशन को कम से कम 24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने रोके सारे पेमेंट्स

उधर, भारतीय ओलंपिक संघ में मचे घमासान के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने हस्तक्षेप किया है। इंटरनेशनल कमेटी ने भारतीय ओलंपिक संघ के सारे पेमेंट्स रोक दिए हैं। संघ का संचालन सही नहीं होने और सदस्यों के बीच कलह पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने चिंता जतायी है। कमेटी ने संघ को साफ तौर पर संचालन सही ढंग से करने की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें:

टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा