IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR सिर्फ 118 रन बना सकी। GT ने एक विकेट खोकर 119 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

जयपुर। गुजरात टाइटंस (GT) ने शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने आईपीएल 2023 अंक तालिका में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। GT प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। जीटी ने 10 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं। इस टीम ने सात मैच में जीते हैं और सिर्फ तीन में हार का सामना किया है।

शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स ने शानदार खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम सिर्फ 118 रन बना सकी। गुजरात की टीम ने एक विकेट खोकर 119 रनों का लक्ष्य पा लिया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 39 रन बनाए। रिद्धिमान साहा ने 34 गेंद खेलकर 41 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 36 रन बनाए।

Latest Videos

राशिद खान ने 14 रन देकर लिए 3 विकेट

गुजरात टाइटंस मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी। टीम 131 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और पांच रन से हारना पड़ा था। शुक्रवार को GT ने RR के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। GT के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, नूर अहमद ने 25 रन देकर दो विकेट लिए।

संजू सैमसन ने बनाए 30 रन

राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 14, जोस बटलर ने 8, संजू सैमसन ने 30, देवदत्त पडिक्कल ने 12, रविचंद्रन अश्विन ने 2, रियान पराग 4, शिमरोन हेटमायर ने 7, ध्रुव जुरेल ने 9, ट्रेंट बोल्ट ने 15, एडम जम्पा ने 7 और संदीप शर्मा ने 2 रन बनाए। प्वाइंट टेबल में राजस्थान रॉयल चौथे स्थान पर है। RR ने 10 मैच खेलकर 10 प्वाइंट हासिल किए हैं। टीम को पांच मैच में जीत और पांच में हार मिली है। प्वाइंट टेबल में तीन और टीमें (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स) ऐसी हैं, जिसके पास 10 अंक हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?