Doha Diamond League 2023: एक्शन में होंगे गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लीग की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा फिर से एक्शन में लौट रहे हैं। 2023 में वे पहला इवेंट कतर की राजधानी दोहा में खेलने वाले हैं। आइए जानते हैं भारत में लीग को कैसे लाइव देखा जा सकता है।

 

Neeraj Chopra. दोहा के डायमंड लीग में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा परफॉर्म करेंगे। यह 2023 का उनका पहला इवेंट होगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भारत में नीरज चोपड़ा के फैंस इस इवेंट को कब और कहां लाइव देख सकते हैं। यह प्रतियोगिता कई चरणों में आयोजित होती है और फाइनल तक 8 टॉप एथलीट पहुंचते हैं। इसके बाद ट्रॉफी जीतने की होड़ मचती है। नीरज चोपड़ा 2022 में यह ट्रॉफी जीत चुके हैं।

5 मई को आयोजित होगा दोहा डायमंड लीग

Latest Videos

दोहा डायमंड लीग की शुरूआत कतर स्पोर्ट्स क्लब में शुक्रवार 5 मई को आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट टॉप एथलीट स्पोर्ट्स आयोजित होते हैं और इसके पहले चरण की शुरूआत 5 मई से हो रही है। इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 16 और 17 सितंबर को दो दिवसीय इवेंट में पूरा किया जाएगा।

कैसे होगा चैंपियन एथलीट का चयन

दोहा डायमंड लीग के हर चरण में एथलीट्स को प्वाइंट्स दिए जाएंगे। यह प्वाइंट उनके प्रदर्शन के आधार पर दिए जाते हैं। फिर टॉप के 8 एथलीट्स को फाइनल के लिए चुना जाएगा और जो खिलाड़ी फाइनल जीतेगा, उसे डायमंड लीग ट्रॉफी दी जाएगी।

2022 में नीरज चोपड़ा जीत चुके हैं ट्रॉफी

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर एथलीट नीरज चोपड़ा यह ट्रॉफी जीत चुके हैं। तब ज्यूरिक में हुए फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने क्राउन पर कब्जा किया था। उस दौरान चोपड़ा ने 89.94 मीटर भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया था।

कब और कैसे देख पाएंगे नीरज चोपड़ा का परफार्मेंस

नीरज चोपड़ा 5 मई को भारतीय समयानुसार रात 10.14 बजे से एक्शन में रहेंगे। इसका लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा। इसी चैनल पर भारत में लोग लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर भी किया जाएगा। मोबाइल उपभोक्ता जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से मैच देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

थप्पड़ कांड से लेकर धोनी के अंपायर से भिड़ने तक, ये है IPL की 7 सबसे यादगार लड़ाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts