उजबेकिस्तान में हुए अंडर-18 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय युवाओं ने 6 गोल्ड, 11 सिल्वर और 7 ब्रांज मेडल सहित कुल 24 पदक जीते हैं।
Asian U18 Athletics Championships. भारतीय एथलीट्स ने उजबेकिस्तान में 24 पदक जीतकर इतिहास बना दिया है। अंडर-18 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने चीन के 24 पदकों की बराबरी की है और पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। भारतीय एथलीट्स ने कुल 6 गोल्ड मेडल सहित 11 सिल्वर मेडल और 7 ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया है। इस तरह से भारत के कुल पदकों की संख्या 24 है।
ताशकंद में आयोजित हुआ एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप
उजबेकिस्तान के शहर ताशकंद में 27 से 30 अप्रैल के बीच अंडर-18 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत ने 24 पदक जीते हैं और चीन ने भी 24 पदक जीते हैं। लेकिन चीन ने 15 गोल्ड मेडल के साथ पहला स्थान हासिल किया है जबकि भारत ने कुल 6 गोल्ड मेडल जीते हैं। भारत ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता। वहीं 200 मीटर में रिले में सिल्वर मेडल जीते हैं।
एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप- किसने जीते गोल्ड मेडल
भारतीय एथलीट प्रियांशु ने 1500 मीटर दौड़ में और अमन कुमार ने 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं रोजाना मलिक हीना ने 400 मीटर में गोल्ड जीता। वंशिका ने 3000 मीटर में गोल्ड जीता। पूजा ने हाई जंप में गोल्ड जीता है। मिडले रिले की टीम ने भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।
एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप- किसने जीते सिल्वर मेडल
भारतीय एथलीट राहुल सनालिया नें 1500 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। योगेश्वर ने 3000 मीटर की दौड़ में सिल्वर जीता। सुमित राठी ने 2000 मीटर, बापी हंसदा ने 400 मीटर में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। रितिक ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर जीता। मिडले रिले की टीम ने भी सिल्वर जीता। अभिनाया राजराजन ने लड़कियों की 100 मीटर में सिल्वर जीता। रेजोना मलिक हीना ने 200 मीटर में सिल्वर, अंजू बाला ने 3000 मीटर में सिल्वर जीता। वहीं हेप्टाथलान में मोहुर मुखर्जी ने सिल्वर जीता।
एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप- किसने जीते ब्रांज मेडल
इंडियन एथलीट अभय सिंह ने 200 मीटर दौड़ में ब्रांज जीता। संदीप गोंड ने 110 मीटर हर्डल में ब्रांज जीता। नरपत सिंह ने हैमर थ्रो में और बाबेंद्र सिंह ने 10 किमी रेस वॉक में ब्रांज मेडल हासिल किया। लड़कियों की लांग जंप में मुबासिना मोहम्मद ने ब्रांज जीता। अनुप्रिया ने शॉटपुट में ब्रांज जीता जबकि आरती ने 5000 मीटर रेस वॉक में ब्रांज मेडल हासिल किया है।
यह भी पढ़ें