आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत 31 मार्च से चेन्नई और गुजरात (CSK V/S GT) के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं बाकी की टीमें भी अपने-अपने मैचों की तैयारी में पूरी तरह से जुट चुकी हैं।
IPL 2023 Lucknow SuperGiants. आईपीएल की लखनऊ सुपर जियांट्स टीम ने मैचों की प्रैक्टिस शुरू कर दी है, खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया है। लखनऊ की टीम ने एक बार फिर से केएल राहुल पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम की कमान सौंपी है। हाल ही में लखनऊ सुपर जियांट्स की टीम ने एक दिलचस्फ वीडियो शेयर किया है, जिसमें लखनऊ के कल्चर और खानपान को बखूबी दर्शाया गया है। यह वीडियो देखकर आप लखनऊ की सैर बैठे-बैठे ही कर सकते हैं। इस वीडियो के साथ एक पुराने गाने को भी पिरोया गया है। आप भी देखें यह दिलचस्प वीडियो...
कब-कब हैं लखनऊ के मैच
लखनऊ सुपर जियांट्स का पहला मुकाबला 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाला है। वहीं 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ंत होगी। 7 अप्रैल को लखनऊ बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मैच होगा। 10 अप्रैल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मैच शेड्यूल है। 15 अप्रैल को लखनऊ बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच होगा। 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ का मैच होगा। 22 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से मुकाबला है। 28 अप्रैल को लखनऊ बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। 1 मई को बैंगलोर और लखनऊ का मैच है। 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से दूसरी भिड़ंत होगी। 7 मई को गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ का मैच है। 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनउ का मैच है। 16 मई को लखनऊ की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी और 20 मई को अंतिम लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला जाएगा।
केएल राहुल करेंगे लखनऊ की कप्तानी
लखनऊ सुपर जियांट्स टीम के कैप्टन केएल राहुल होंगे। इसके साथ ही मोहसिन खान, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, मार्क वुड, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, मार्कस स्टोइनिस, करण शर्मा, क्रुनाल पांड्या, आवेश खान, काइल मेयर, रवि विश्नोई, डेनियल सैम्स, मयंक अग्रवाल, यश ठाकुर, नवीद उल हक, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, मनन बोहरा और प्रेरक मांकड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
किंग कोहली ने अलीबाग में खरीदा आलीशान आशियाना, जानें कितनी है विला की कीमत