Ligue 1 victory: मेसी के जीत वाले गोल से PSG ने 4-3 से LOSC Lille को हराया

पेरिस के पार्स डेस प्रिंसेस में हुए इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने जीत वाला गोल किया। जबकि काइलियन एम्बाप्पे ने दो बार स्कोर किया।

Ligue 1 victory:पेरिस सेंट-जर्मेन ने रविवार को एलओएससी लिले को 4-3 से हरा दिया। इन प्रतियोगिताओं में लगातार तीन हार के बाद पीएसजी की यह पहली जीत थी। पेरिस के पार्स डेस प्रिंसेस में हुए इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने जीत वाला गोल किया। जबकि काइलियन एम्बाप्पे ने दो बार स्कोर किया।

एम्बाप्पे ने पहले दसवें मिनट के बाद ही गोल कर दिया

Latest Videos

एमबाप्पे ने खेल के शुरूआत के पहले दस मिनट के बाद ही एक गोल दाग दिया। नेमार से एक थ्रो बॉल मिलने के बाद बाएं फ्लैंक के साथ डार्ट किया। फिर दो डिफेंडर्स को छकाते हुए सीधे गोल कर दिया। इसके कुछ ही मिनट बाद नेमार ने गोल दागने के साथ बढ़त को दुगुनी कर दी।

फिर विपक्षी टीम ने भी की वापसी

दो गोल होने के बाद विपक्षी टीम भी गेम में वापसी का प्रयास तेज कर दी। एंजेल गोम्स के क्रॉस के साथ बाफोड डायकाइट ने नेट में प्रवेश किया। दूसरे हाफ में टखने की चोट के कारण नेमार को हटना पड़ा जिसके बाद पीएसजी कुछ समय के लिए अव्यवस्था में दिखी तो लिले ने कमजोरी का फायदा उठाया। उधर, विपक्षी टीम के फाउल के बाद लिले को पेनाल्टी मिल गया और जोनाथन डेविड ने उसे गोल में तब्दील कर दिया। आंद्रे गोम्स ने विंगर के लिए एक थ्रू गेंद डाली, जिसने जियानलुइगी डोनारुम्मा की गेंद को शूट करने में कोई गलती नहीं की।

हालांकि, जब लिले ने तीन गोल के साथ मैच को अपने पक्ष में करना चाहा तो जूलियन बर्नाट के क्रास को एमबाप्पे ने गोल में बदल दिया। इसके बाद लियोनेल मेसी ने बेहतरीन दांवपेंच का प्रदर्शन करते हुए एक शानदार गोल दाग दिया। यह इस लीग में मेसी का 11वां गोल था। जिसकी वजह से मेजबान टीम को सबसे आवश्यक जीत मिल सकी।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts