Khelo India Youth Games 2023: 27 खेलों में पार्टिसिपेट करेंगे 6 हजार खिलाड़ी, 11 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

सार

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का शानदार आगाज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता 11 फरवरी तक चलेगी।

 

Khelo India Youth Games. इस साल का खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। 30 जनवरी से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा। कुल 13 दिनों में 27 तरह खेलों का आयोजन किया जाना है जिसमें करीब 6 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। भोपाल में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी बेहद शानदार रही। पूरे देश में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रयास किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के 8 शहरों में आयोजन
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन मध्य प्रदेश के 8 शहरों में किया जा रहा है। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और खरगोन जैसे शहर शामिल हैं। टूर्नामेंट का 1 गेम नई दिल्ली में भी आयोजित किया जाएगा।

Latest Videos

5 स्वदेशी खेलों पर होगी नजर

  • 6-10 फरवरी तक उज्जैन में मल्लखंब
  • 1-3 फरवरी तक उज्जैन में योगासन
  • 2-4 फरवरी तक मंडला में गतका
  • 8-10 फरवरी तक मंडला में थंगटा
  • 8-10 फरवरी तक ग्वालियर में कलारीपयट्टू

बड़े तालाब में होंगे वाटर गेम्स
भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलाम और फेंसिंग जैसे गेम्स का आयोजन किया जाएगा। 1 से 3 फरवरी तक कयाकिंग-कैनोइंग और 7 से 9 फरवरी तक रोइंग का आयोजन होगा।

खेलो इंडिया के लिए 3200 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 5 वर्षों के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए 3,200 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आयोजन से जुड़े लोगों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन इस तरह करना चाहिए कि मध्यप्रदेश आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय खेलों और अन्य बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर सके।

यह भी पढ़ें

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद भारतीय टीम के चीफ कोच ने दिया इस्तीफा, 9वें पोजीशन पर रही भारत की टीम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare