सार
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के चीफ कोच ने इस्तीफा दे दिया है। टीम इंडिया के चीफ हेड कोच ग्राहम रीड ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है।
Hockey Team Chief Coach Resign. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के चीफ कोच ने इस्तीफा दे दिया है। टीम इंडिया के चीफ हेड कोच ग्राहम रीड ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। भारतीय टीम का वर्ल्ड कप सफर काफी निराशाजनक रहा और टीम 9वें पोजीशन पर रही। यह किसी भी मेजबान देश का सबसे खराब प्रदर्शन है।
क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय टीम
हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय हॉकी टीम 3 लीग मुकाबले में 2 में जीती और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। इसके बाद भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय हॉकी टीम से इस बार फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद सभी फैंस कर रहे थे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
9वें पोजीशन पर रही टीम इंडिया
क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम को 9-16वें स्थान के लिए साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलना पड़ा और भारत ने यह मुकाबला जीत लिया। इसके बाद वह 9वें स्थान पर रही। हॉकी विश्व कप की मेजबानी करने वाले किसी भी देश का यह सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन रहा। ओडिशा में हुए हॉकी विश्व कप का फाइनल जर्मनी की टीम ने जीता और फाइनल मुकाबले में जर्मन टीम ने बेल्जियम को हरा दिया। भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी।
कौन हैं ग्राहम रीड
ग्राहम रीड ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं और वे 2019 में भारतीय हॉकी टीम के चीफ कोच बने। ग्राहम रीड का करियर बेहतरीन रहा है और 1992 में ओलंपिक सिल्वर जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का वे हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने लिया संन्यास, 4 साल पहले खेला था अंतिम मैच