सार
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुछ समय पहले ही उन्होंने बीसीसीआई के खिलाफ बड़ी बातें भी कही थी।
Murli Vijay Retires. भारत के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले विजय ने यह कहकह सनसनी मचा दी थी कि बीसीसीआई 30 साल से अधिक उम्र के क्रिकेटर्स को 80 साल का बूढ़ा समझता है। मुरली विजय ने यह भी कहा था कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के रवैये से आजिज आ चुके हैं और विदेशों में ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मुरली विजय के साथ एक और कंट्रोवर्सी जुड़ी है, जो उनकी पर्सनल लाइफ से ताल्लुक रखती है।
2018 में खेला लास्ट मैच
मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए अपना लास्ट मुकाबला 2018 में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ पर्थ में खेला था। इसके बाद वे दिसंबर 2019 में तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेलते दिखे थे। मुरली ने ट्वीटर पर एक लेटर शेयर करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। 2008 में करियर की शुरूआत करने वाले विजय ने भारत के लिए कुल 61 टेस्ट मैच और 17 वनडे मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने 9 टी20 मैच भी खेले गए हैं। 2008-09 में मुरली को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पहली बार चयन किया गया था। तब उन्हें गौतम गंभीर की जगह टीम में बतौर ओपनर चयनित किया गया था। 2020 तक विजय ने आईपीएल खेले और इसके बाद से वे प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर ही रहे हैं।
मुरली विजय-दिनेश कार्तिक कंट्रोवर्सी
मुरली विजय के क्रिकेट करियर में उस वक्त भूचाल आ गया जब उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी से शादी कर ली। इस प्रकरण के बाद मुरली कार्तिक को लेकर खिलाड़ियों में मतभेद देखे गए और इसी विवाद के कारण उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म सा हो गया। वहीं दिनेश कार्तिक भी पूरी तरह से टूट गए थे लेकिन उन्होंने दूसरी शादी की और फिर से शानदार क्रिकेट खेला। कार्तिक ने आईपीएल में फिनिशर की भूमिका निभाई जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया। वहीं मुरली कार्तिक इस कारण से आलोचना का शिकार बने। पिछले साल ही डोमेस्टिक मैच के दौरान उन्हें दर्शकों की तरफ से हूटिंग भी झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें