खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games 2023) में एक ऐसा भी एथलीट हिस्सा ले रहा है, जिसके बारे में जानने की जिज्ञासा सभी लोगों में है। पिछले सीजन के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस एथलीट ने कई मेडल पर कब्जा किया था।
Khelo India Youth Games. मध्य प्रदेश में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में एक नाम इन दिनों चर्चा में है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह एथलीट मशहूर फिल्म अभिनेता आर माधवन का बेटा वेदांत माधवन है, जो स्विमिंग की 5 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगा। वेदांत माधवन खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 और 1500 मीटर की फ्री स्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिताओं में दावेदारी पेश करेंगे। पिछले सीजन में भी वेदांत माधवन तीन मेडल जीत चुके हैं।
वेदांत माधवन हैं चैंपियन एथलीट
अभी तक वेदांत माधवन ने जूनियर लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। डेनिश ओपन में वे 800 मीटर की फ्री स्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं इस प्रतियोगिता में वे 1500 मीटर की फ्री स्टाइल स्विमिंग इवेंट में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में वेदांत ने 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। जबकि जूनियर लेवल एक्वेटिक चैंपियनशिप में वेदांत ने 4 गोल्ड मेडल जीते हैं। पिछले सीजन के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वेदांत ने गोल्ड मेडल जीता था जबकि इस इवेंट में उन्होंने सिल्वर और 1 ब्रांज मेडल पर भी कब्जा जमाया है।
ओलंपिक मेडल जीतना है लक्ष्य
वेदांत माधवन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे इस वक्त खेलो इंडिया यूथ गेम्स पर ही फोकस कर रहे हैं। इसके बाद वे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मेहनत करेंगे ताकि कॉमनवेल्थ के लिए क्वालीफाई कर पाएं। हालांकि हर एथलीट की तरह ही वेदांत का टार्गेट ओलंपिक मेडल जीतना ही है। वेदांत के आइडियल दुनिया के तेज तर्रार और सबसे ज्यादा ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले स्विमर माइकल फेल्प्स हैं। वे आगे के लिए जबरदस्त प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपनी स्टेमिना बढ़ाने के लिए जिम और साइकिलिंग का भी सहारा ले रहे हैं। वेदांत भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने का लक्ष्य रखते हैं।
यह भी पढ़ें