Khelo India Youth Games: स्विमिंग की 5 स्पर्धाओं में भाग लेगा इस फिल्म स्टार का बेटा, जानें क्या है अगला टार्गेट?

खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games 2023) में एक ऐसा भी एथलीट हिस्सा ले रहा है, जिसके बारे में जानने की जिज्ञासा सभी लोगों में है। पिछले सीजन के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस एथलीट ने कई मेडल पर कब्जा किया था।

 

Khelo India Youth Games. मध्य प्रदेश में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में एक नाम इन दिनों चर्चा में है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह एथलीट मशहूर फिल्म अभिनेता आर माधवन का बेटा वेदांत माधवन है, जो स्विमिंग की 5 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगा। वेदांत माधवन खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 और 1500 मीटर की फ्री स्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिताओं में दावेदारी पेश करेंगे। पिछले सीजन में भी वेदांत माधवन तीन मेडल जीत चुके हैं।

वेदांत माधवन हैं चैंपियन एथलीट
अभी तक वेदांत माधवन ने जूनियर लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। डेनिश ओपन में वे 800 मीटर की फ्री स्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं इस प्रतियोगिता में वे 1500 मीटर की फ्री स्टाइल स्विमिंग इवेंट में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में वेदांत ने 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। जबकि जूनियर लेवल एक्वेटिक चैंपियनशिप में वेदांत ने 4 गोल्ड मेडल जीते हैं। पिछले सीजन के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वेदांत ने गोल्ड मेडल जीता था जबकि इस इवेंट में उन्होंने सिल्वर और 1 ब्रांज मेडल पर भी कब्जा जमाया है।

Latest Videos

ओलंपिक मेडल जीतना है लक्ष्य
वेदांत माधवन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे इस वक्त खेलो इंडिया यूथ गेम्स पर ही फोकस कर रहे हैं। इसके बाद वे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मेहनत करेंगे ताकि कॉमनवेल्थ के लिए क्वालीफाई कर पाएं। हालांकि हर एथलीट की तरह ही वेदांत का टार्गेट ओलंपिक मेडल जीतना ही है। वेदांत के आइडियल दुनिया के तेज तर्रार और सबसे ज्यादा ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले स्विमर माइकल फेल्प्स हैं। वे आगे के लिए जबरदस्त प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपनी स्टेमिना बढ़ाने के लिए जिम और साइकिलिंग का भी सहारा ले रहे हैं। वेदांत भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने का लक्ष्य रखते हैं।

यह भी पढ़ें

Khelo India Youth Games 2023: खेत में दौड़कर शिवकन्या ने की प्रैक्टिस, अब ट्रैक पर कोई छू भी नहीं पाता

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन