रियल मैड्रिड की ओर से पहली बार पेश हुए एमबाप्पे तो याद आई रोनाल्डो की एंट्री

Published : Jul 16, 2024, 08:00 PM ISTUpdated : Jul 16, 2024, 08:04 PM IST
Mbappe

सार

आधिकारिक रूप से रियल मैड्रिड ने जब अपने नए स्टार को पेश किया तो उन्होंने अपनी जर्सी पर लगे क्लब के बैज को चूमा। 

Kylian Mbappe newest star of Real Madrid: दुनिया के फुटबॉल दिग्गज किलियन एमबाप्पे मंगलवार को अधिकारिक रूप से रियल मैड्रिड की ओर से सामने आए। सैंटियागो बर्नब्यू में आयोजित एक समारोह में रियल मैड्रिड के नए स्टार ने अपने जेस्चर से 2009 में क्लब में लेजेंड्री एंट्री करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यादें ताजा कर दी। आधिकारिक रूप से रियल मैड्रिड ने जब अपने नए स्टार को पेश किया तो उन्होंने अपनी जर्सी पर लगे क्लब के बैज को चूमा।

 

 

फ्रांसीसी सुपरस्टार प्लेयर का रियल मैड्रिड चेयरमैन ने किया स्वागत

रियल मैड्रिड में स्टार फुटबॉलर एमबाप्पे की एंट्री काफी दिनों से प्रतिक्षित थी। एमबाप्पे ने रियल मैड्रिड के साथ पांच साल का कांट्रेक्ट साइन किया है। लॉस ब्लैंकोस के साथ आकर्षक पांच साल के कांट्रैक्ट पर साइन करने के बाद उनका क्लब की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। फ्रांसीसी सुपरस्टार का रियल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज़ और क्लब के दिग्गज ज़िनेदिन ज़िदान ने बर्नब्यू पिच पर स्वागत किया। पेरिस सेंट-जर्मेन से जुड़े रहे एमबाप्पे क्लब के ऑल टाइम टॉप स्कोरर रहे हैं। अब वह रियल मैड्रिड का हिस्सा होंगे।

 

 

 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ