Watch: Wimbledon विजेता Carlos Alcaraz Garfia डांस में आजमाए हाथ, वुमन विनर Barbora Krejcikova के साथ थिरकाए कदम

Published : Jul 15, 2024, 08:10 AM ISTUpdated : Jul 15, 2024, 08:16 AM IST
Carlos Alcaraz Garfia

सार

Carlos Alcaraz Garfia एक बार फिर से विंबलडन मैन सिंगल खिताब अपने नाम बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने फानल में Novak Djokovic को हरा दिया था।

Wimbledon 2024: Carlos Alcaraz Garfia एक बार फिर से विंबलडन मैन सिंगल खिताब अपने नाम बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने फानल में Novak Djokovic को हरा दिया था।इस बार 3 सीधे सेटों में जीत हासिल करते हुए Carlos Alcaraz Garfia ने शानदार जीत हासिल की है। बीते साल भी Carlos Alcaraz Garfia ने फाइनल में Novak Djokovic को 5 सेटों में हराया था। हालांकि, अगर हम Carlos Alcaraz Garfia की डांस स्कील के बारे में बात करें तो वो इसमें थोड़ कमजोर दिखाई देते हैं। विंबलडन परंपरा के अनुसार मैन सिंगल विनर को वुमन सिंगल विनर के साथ डांस करना पड़ता है। इसके बार में जब Carlos Alcaraz Garfia को पता चला तो वो घबरा गए। इसके पीछे की वजह ये थी कि उन्हें अपने डांस स्कील पर विश्वास नहीं लग रहा था। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने वुमन सिंगल विनर Barbora Krejcikova के साथ डांस किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

 

स्पेनिश तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी Carlos Alcaraz Garfia ने सात बार के चैंपियन Novak Djokovic को 6-2, 6-2, 7-6 (7/4) से हराया। इस तरह से उन्होंने शुरुआती अपने युवा करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम हासिल किया। पिछले पांच में से तीन मेजर खिताब जीतने वाले 21 वर्षीय Alcaraz ने कहा कि वह भविष्य में बहुत दूर देखने के बजाय अपनी अब तक की अद्भुत सफर का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में आगे बढ़ते रहना चाहता हूं, सुधार करना चाहता हूं, जीतते रहने की कोशिश करना चाहता हूं। अभी मेरे लिए बस यही मायने रखता है।"

ये भी पढ़ें: Euro 2024 final Spain vs England: इंग्लैंड को हराकर चौथी बार विजेता बना स्पेन, ऐसा रहा मैच का हाल

PREV

Recommended Stories

नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन
वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग