पहलवान पैदा करने वाली हरियाणा की माटी से निकली शूटर मनु भाकर, पढ़ें पूरी कहानी

मनु भाकर स्कूलिंग के दौरान विभिन्न खेलों टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी, मणिपुरी मार्शल आर्ट फॉर्म हुएन लैंगलॉन में प्रैक्टिस करने के साथ मेडल जीतती रहीं। हालांकि, मनु का मन इन सब खेलों में नहीं रमा।

Paris Olympic medal winner Manu Bhaker: हरियाणा की माटी में खेली, पढ़ी-बढ़ी बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत का मान बढ़ा दिया है। निशानेबाजी में रविवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोल दिया। मनु, निशानेबाजी में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। उन्होंने फ्रांस के पेरिस में चेटौरॉक्स शूटिंग सेंटर में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया।

हरियाणा के झज्जर में जन्मीं, पिता मर्चेंट नेवी इंजीनियर

Latest Videos

ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर जिला के गोरिया गांव में 18 फरवरी 2002 में हुआ था। मनु के पिता रामकिशन भाकर मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर हैं। उनकी मां सुमेधा भाकर गृहणी हैं। अखिल भाकर भाई हैं। ज्वाइंट फैमिली वाला परिवार साथ ही रहता है। मनु भाकर ने अपनी उच्च शिक्षा लेडी श्रीराम महिला कॉलेज से हासिल की है। लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधीन है।

कई खेलों में मेडल जीते लेकिन शूटिंग में ही रमीं

मनु भाकर स्कूलिंग के दौरान विभिन्न खेलों में प्रैक्टिस करने के साथ मेडल जीतती रहीं। उन्होंने टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी तो किया ही, मणिपुरी मार्शल आर्ट फॉर्म हुएन लैंगलॉन में राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीते। हालांकि, मनु का मन इन सब खेलों में नहीं रमा। सबसे आखिर में उन्होंने शूटिंग में आगे बढ़ने का मन बनाया। पिता ने उनको डेढ़ लाख रुपये देकर पिस्टल खरीदा। फिर क्या था, मनु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

2017 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप, 2020 में अर्जुन अवार्ड

मनु भाकर ने एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2017 में पहला सिल्वर मेडल जीता था। इसी साल हुए नेशनल गेम्स में मनु ने केरल में 9 स्वर्ण पदक भी हासिल किया था। 2018 में यूथ ओलंपिक गेम्स में मनु ने गोल्ड पर निशाना लगाया तो आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में भी गोल्ड मेडल जीता। ओलंपियन मनु भाकर को 2020 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था।

2020 टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूकीं

मनु भाकर 2020 में टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी टीम का हिस्सा थीं। अपने पहले ओलंपिक में मनु पदक से चूक गईं। दरअसल, उनका पिस्टल फंस जाने की वजह से वह निशाना लगाने में चूक गईं। मनु भाकर, कोच जसपाल राणा से कोचिंग ले रही हैं।

यह भी पढ़ें:

मनु भाकर को पीएम मोदी ने फोन पर दी बधाई, पेरिस ओलंपिक में जीता है Bronze

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat