जेक पॉल से हार को जीत मानते हैं माइक टायसन, बोले- मैं लगभग मर गया था

माइक टायसन जेक पॉल से हार गए, लेकिन इसे अपनी जीत मानते हैं। स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हुए उन्होंने रिंग में वापसी की और 8 राउंड पूरे किए।

खेल डेस्क। बॉक्सर माइक टायसन शुक्रवार को जेक पॉल से हार गए। इस हार को वह जीत की तरह देखते हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य संबंधी संघर्ष को याद किया है। 58 साल के टायसन को पहले 20 जुलाई को पॉल से मुकाबला करना था। टायसन के अल्सर के बढ़ने के कारण मुकाबला स्थगित किया गया था। उन्होंने 15 नवंबर को जेक पॉल के खिलाफ अपने मुकाबले के बाद एक्स पर बताया कि जून में उनकी लगभग मौत हो गई थी।

माइक टायसन ने बताया कि मई में वह अपने सबसे अच्छी शारीरिक स्थिति में थे। कई बार खून चढ़ाने के कारण उन्हें अपनी पूरी ताकत खोनी पड़ी। ट्रेनिंग नए सिरे से शुरू करनी पड़ी। इसके बाद भी जो कुछ हासिल किया उस पर उसे गर्व है। टायसन ने मैच के बाद कहा कि सही परिस्थिति हुई तो वह फिर लड़ेंगे। उन्होंने रिंग में वापस न लौटने का भी संकेत दिया।

Latest Videos

माइक टायसन ने मैच के बाद एक्स पर पोस्ट किया, "यह उन स्थितियों में से एक है जब आप हार गए लेकिन फिर भी जीत गए। मैं जून में लगभग मर गया था। 8 बार खून चढ़ाया गया था। मेरा आधा खून खत्म हो गया था। वजन 25 पाउंड घट गया था। स्वस्थ होने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मैं लड़ने के लिए रिंग में उतरा इसलिए असल में मैं जीत गया। मेरे बच्चों ने मुझे एक प्रतिभाशाली फाइटर के साथ खड़े होते हुए देखा। वह मेरी आधी उम्र का था। मैंने 8 राउंड पूरे किए।"

 

 

20 जुलाई, 2024 को होना था टायसन और पॉल के बीच मुकाबला

बता दें कि मूल रूप से टायसन और पॉल के बीच मुकाबला 20 जुलाई 2024 को होना तय था। 26 मई को टायसन को अल्सर तेज होने का अनुभव हुआ। इसके बाद मुकाबला नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। Netflix की डॉक्यूसीरीज "Countdown: Paul vs. Tyson" में टायसन ने अपनी रिकवरी प्रक्रिया के बारे में बताया था।

टायसन ने कहा, "मैंने डॉक्टर से पूछा, क्या मैं मरने जा रहा हूं? उसने कहा नहीं, उसने कहा, हमारे पास विकल्प हैं, तभी मैं घबरा गया।"

यह भी पढ़ें- टायसन vs पॉल: नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग ने बिगाड़ा खेल, फैंस निराश

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport