MTB Shimla 2023: दो दिन के माउंटेन बाइकिंग रेस में शामिल होंगे 88 राइडर्स, कई फेमस पर्सनैलिटी भी लेंगे हिस्सा

Published : Apr 21, 2023, 02:32 PM IST
biking race

सार

MTB Shimla 2023. MTB Shimla 2023 के दो दिवसीय माउंटे बाइकिंग रेस में कुल 88 राइडर्स शामिल रहेंगे। ये राइडर हर दिन करीब 65 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। पहले दिन यह राइड रिज ग्राउंड से शुरू होगी, जो कुफरी होते हुए माशोब्रा तक पहुंचेगी।  

MTB Shimla 2023. MTB Shimla 2023 के दो दिवसीय माउंटे बाइकिंग रेस में कुल 88 राइडर्स शामिल रहेंगे। ये राइडर हर दिन करीब 65 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। पहले दिन यह राइड रिज ग्राउंड से शुरू होगी, जो कुफरी होते हुए माशोब्रा तक पहुंचेगी। यह रेस पॉटर हिल्स तक जाएगी और वहीं पर समापन होगा।

MTB Shimla 2023 का 10वां एडिशन

MTB Shimla 2023 का यह 10वां एडिशन है और इसमें कुल 88 राइडर हिस्सा लेंगे। 21 अप्रैल शुक्रवार को शाम 4 बजे हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगे। ये राइडर हर दिन करीब 65 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। पहले दिन यह राइड रिज ग्राउंड से शुरू होगी, जो कुफरी होते हुए माशोब्रा तक पहुंचेगी। यह रेस पॉटर हिल्स तक जाएगी और वहीं पर समापन होगा। एटीबी शिमला का ऑर्गनाइजर आशीष सूद ने एशियानेट न्यूज से कहा कि इन 88 राइडर्स में से 11 महिला राइडर हैं, जो कि अच्छी संख्या है।

हर क्षेत्र के लोग होंगे शामिल

इस राइड में कॉरपोरेट वर्ल्ड से लेकर स्टूडेंट कम्युनिटी, बिजनेस क्लास के लोग और प्रोफेशनल हिस्सा लेंगे। सूद ने बताया कि इस रेस में सबसे ज्यादा उम्र के राइडर की उम्र 65 साल है जबकि सबसे कम उम्र के राइडर की उम्र महज 11 साल है। सबसे ज्यादा उम्र से प्रतिभागी महेश्वर दत्त हैं, जो शिमला के ही रहने वाले हैं और न्यूजपेपर वेंडर के तौर पर काम करते हैं। वहीं कुल 7 प्रतिभागियों की उम्र 50 साल से ज्यादा की है।

ये राइडर भी होंगे शामिल

इस रेस में कई फेमस पर्सनैलिटी शामिल होंगे। इनमें नेशनल चैंपियन और 3 बार की गोल्ड मेडलिस्ट सुनीता श्रेष्ठ, हीरो एक्शन टीम के अक्षित गौर, जो कि अंडर 19 के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। इसके अलावा असम के माउंटेन बाइकिंग चैंपियन एसएसबी बिसाइड्स से इसाक राय और प्रह्लाद शामिल होंगे। इसके अलावा चेन्नई और जयपुर के भी प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पर्यावरणविद और चैंपियन 42 वर्षीय अनुपमा भी रेस में हिस्सा लेंगी। सूद ने बताया कि ये राइडर देश के 12 राज्यों से आते हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गोवा, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और असम के राइडर हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: बस एक गलती... और ये 5 कैप्टन धो बैठेंगे कप्तानी से हाथ, सबको मिल चुका है अल्टीमेटम- 6 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज
Lionel Messi India Tour: कोलकाता GOAT इवेंट का आयोजक गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी