38th National Games का पीएम मोदी ने किया आगाज़: ओलंपिक को लेकर बड़ा ऐलान

Published : Jan 28, 2025, 08:35 PM IST
PM Modi in Uttarakhand for National games

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया और कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने खेलों को युवाओं के लिए करियर विकल्प बताया और खेलो इंडिया जैसी पहल की सराहना की।

National Games inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है। भारत में खेल सिर्फ एक अतिरिक्त गतिविधि नहीं बल्कि युवाओं के लिए करियर का एक विकल्प भी है। हमारे युवा खेलों में अपना टैलेंट दिखा रहे हैं और दुनिया उनकी लोहा मान रही है। देवभूमि आज युवा उर्जा से और दिव्य हो गई है।

उत्तराखंड में आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित करने के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा कान्क्लेव में हिस्सा लिया। देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि हमारी खो-खो टीम ने स्वर्ण पदक जीता, गुकेश डी. ने विश्व शतरंज चैंपियन जीता। इससे पता चला है कि भारत में खेल सिर्फ एक अतिरिक्त गतिविधि नहीं है। अब हमारे युवा खेलों को एक प्राथमिक करियर विकल्प के रूप में मान रहे हैं। भारत, 2036 ओलंपिक्स की मेज़बानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है। जब भारत में ओलंपिक होगा तो वो भारत के स्पोर्ट्स को एक नए आसमान पर ले जाएगा।

बीजेपी सांसद खेलकूद स्पर्धा करा रहे...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भाजपा के सैकड़ों सांसद नए टैलेंट को आगे लाने के लिए अपने क्षेत्रों में सांसद खेलकूद स्पर्धा करा रहे हैं। मैं भी काशी का सांसद हूं, अगर मैं सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र की बात करूं तो सांसद खेल प्रतियोगिता में हर साल काशी संसदीय क्षेत्र में करीब-करीब ढाई लाख युवाओं को खेलने का, खिलने का मौका मिल रहा है। आज देश में कई टूर्नामेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं। खेलो इंडिया सीरिज में कई सारे नए टूर्नामेंट्स जोड़े गए हैं।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में यंग प्लेयर्स आगे बढ़ रहे

पीएम मोदी ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की वजह से यंग प्लेयर्स को आगे बढ़ने का मौका मिला है। यूनिवर्सिटी गेम्स, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को नए अवसर दे रहे हैं। खेलो इंडिया पैरा गेम्स से पैरा एथलीट्स की परफॉर्मेंस नए-नए एचीवमेंट्स कर रही है।

देवभूमि, युवा उर्जा से और दिव्य हुई

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवभूमि आज युवा ऊर्जा से और दिव्य हो उठी है। बाबा केदार, बद्रीनाथ जी, मां गंगा के शुभाशीष के साथ आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। ये वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष है। इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की बहुत सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है। नेशनल गेम्स में इस बार भी कई देशी और पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स भी है।

यह भी पढ़ें:

महाकुंभ: 16 दिन में 15 Cr कर चुके संगम स्नान, मौनी अमावस्या पर टूटेगा रिकॉर्ड?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार