नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार जीती डायमंड लीग, लॉजेन में 87.66 मीटर दूर भाला फेंककर किया टॉप

Published : Jul 01, 2023, 06:44 AM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 07:36 AM IST
Neeraj Chopra

सार

नीरज चोपड़ा ने लॉजेन में पहला स्थान हासिल करके लगातार दूसरी डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) जीती है। उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंककर यह कामयाबी हासिल की।

लॉजेन। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने लगातार दूसरी बार डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) जीत ली है। लॉजेन में उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान पाया। पहले प्रयास में नीरज को कोई अंक नहीं मिला था। दूसरे प्रयास में उन्होंने 83.52 मीटर दूर भाला फेंका। 

तीसरे प्रयास में नीरज 85.04 मीटर तक भाला फेंक सके। इसके सात ही वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। चौथे प्रयास में उन्हें कोई अंक नहीं मिला। पांचवें प्रयास में नीरज ने 87.66 मीटर दूर भाला फेंका और इसके साथ ही टॉप पर जगह बना ली। नीरज चोपड़ा को जर्मनी के जूलियन वेबर से कड़ी टक्कर मिली। वेबर ने पहले प्रयास में ही 86.20 मीटर थ्रो कर दिया था। वह लगातार बढ़त ले रहे थे। उन्होंने अंतिम प्रयास में 87.03 मीटर थ्रो किया था।

 

 

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं नीरज

लॉजेन डायमंड लीग में जीत मिलने से नीरज का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने अपने सीजन की शानदार शुरुआत की है। वह एशियाई खेलों और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद से उन्होंने मेन्स जैवलिन के अन्य प्रतियोगिताओं में कामयाबी हासिल की है।

88.67 मीटर थ्रो के साथ नीरज ने जीता था दोहा डायमंड लीग

नीरज ने साल 2023 की शुरुआत दोहा डायमंड लीग जीतने के साथ की थी। उन्होंने 88.67 मीटर थ्रो किया था। नीरज मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 4 जून को हेंगेलो (नीदरलैंड्स) में खेले गए एफबीके गेम्स और 13 जून को तुर्कू (फिनलैंड) में खेले गए पावो नूरमी गेम्स से हट गए थे। नीरज खुद को फिट रखने पर ध्यान दे रहे हैं ताकि वे एशियन गेम्स और ओलंपिक में फिर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

PREV

Recommended Stories

नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन
वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग