SAFF CHAMPIONSHIP INDIA VS KUWAIT FOOTBALL MATCH: 27 जून, मंगलवार को भारत और कुवैत के बीच फुटबॉल मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे दोनों टीमों को ही नुकसान झेलना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क: खेल के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी का माहौल देखा जाता है। कुछ ऐसा ही सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के आखिरी ग्रुप मैच में 27 जून, मंगलवार को देखने को मिला, जहां पर भारत और कुवैत के बीच मैच खेला जा रहा था, लेकिन मैच के बीच में ही 2 खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई और दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। जिससे यह मैच 1-1 पर ड्रॉ कर दिया गया।
फुटबॉल मैदान पर हुई धक्का-मुक्की
भारत और कुवैत के बीच बेंगलुरु में सैफ चैंपियनशिप 2023 का आखिरी ग्रुप मैच हुआ। इस दौरान 88 वें मिनट में कुवैत के हमाद अलकल्लाफ ने भारतीय मिडफील्डर सहल समद को धक्का देकर गिरा दिया। इससे भारतीय टीम तैश में आ गई और भारत के खिलाड़ी रहीम अली ने हमाद को धक्का दे दिया। ऐसे में कुवैत और भारत दोनों के खिलाड़ी आमने सामने आ गए और भिड़ गए। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद भारत के रहीम अली और कुवैत के हमाद को रेड कार्ड दिखाया गया और यह मैच 1-1 पर ड्रॉ कर दिया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से भारत और कुवैत के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ लड़ते नजर आ रहे हैं।
भारत बनाम कुवैत मैच का हाल
भारत और कुवैत के बीच हुए सैफ चैंपियनशिप मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पहले हाफ में गोल करके 1-0 से बढ़त हासिल की। इस चैंपियनशिप में सुनील छेत्री का यह पांचवा और सैफ चैंपियनशिप के 26 मैचों में 24 वां गोल है। लेकिन दूसरे हाफ में कुवैत के अनवर अली ने शानदार गोल किया और 1-1 से यह मैच बराबरी पर हो गया। बता दें कि सैफ चैंपियनशिप के 9 मैचों में भारत ने यह पहला गोल गवाया है। हालांकि, भारत को 35 वें मिनट में बढ़त हासिल करने का मौका मिला लेकिन भारत के अनिरुद्ध थापा के कॉर्नर पर अनवर अली का हेडर निशाने पर नहीं लगा। सैफ चैंपियनशिप में भारत और कुवैत दोनों के 7-7 अंक हैं, लेकिन गोल के औसत के अनुसार कुवैत टॉप पर है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला लेबनान से होगा और कुवैत की टक्कर बांग्लादेश या मालदीव में से किसी एक टीम से होगी।