रेसलर्स के ट्रायल पर मचा बवाल! बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त के बयान पर बोला हमला

Published : Jun 25, 2023, 08:21 AM ISTUpdated : Jun 25, 2023, 08:24 AM IST
Bajrang Punia Sakshi Malik and Vinesh Phogat slams Olympic medalist Yogeshwar Dutt

सार

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने देश के पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त पर जमकर हमला बोला।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय पहलवानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच एक नए विवाद ने जन्म ले लिया। दरअसल, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, हाल ही में इन पहलवानों को ट्रायल में छूट दिए जाने को लेकर बवाल मच गया। जिस पर ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने कटाक्ष किया था और कहा था कि यह देश के जूनियर पहलवानों के साथ अन्याय है। इस पर अब आंदोलन कर रहे हैं पहलवानों ने पलटवार किया।

पुनिया, साक्षी और विनेश ने योगेश्वर दत्त पर बोला हमला

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लाइव होकर देश के पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त पर हमला बोला। साक्षी मलिक ने कहा कि आप हमारे खिलाफ गलत बातें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब महिला पहलवानों ने कमेटी के सामने अपना बयान दिया, तो आप कैसे कह सकते हैं कि बृजभूषण सिंह दोषी नहीं है और हमने कोई बयान नहीं दिया। अगर आप सही होते तो वहां हमारा पक्ष लेते और कहते की लड़कियों ने बयान दिया है और बृज भूषण सिंह गलत है। आप हम से कह रहे हैं कि हम ट्रायल नहीं देना चाहते हैं, जबकि ऐसा नहीं है हमने ट्रायल देने से मना नहीं किया। हमने केवल समय मांगा है हमारे खिलाफ गलत बातें फैलाई जा रही है।

पुनिया बोले जहर फैलाने का काम कर रहे योगेश्वर दत्त

वीडियो में बजरंग पुनिया ने योगेश्वर दत्त के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि विरोध करने वाले पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है। योगेश्वर दत्त का नाम लेते हुए बजरंग पुनिया ने कहा कि शायद उन्हें पता नहीं है कि बिना जानें कैसे पढ़ना और लिखना है। उन्होंने समाज में जहर घोलने का काम किया है। पुनिया ने कहा कि हमारी लड़ाई महिला रेसलर्स के साथ गलत कर रहे लोगों के खिलाफ है, उनके खिलाफ नहीं। लेकिन अगर कोई उनके खिलाफ बोलता है तो जवाब देना भी जरूरी है।

योगेश्वर दत्त ने पहलवानों को डराने का काम किया- विनेश फोगाट

वहीं, महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमारी लड़ाई में सब हमारे साथ हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि हम सही हैं। आपने हमारे बयान को लीक किया और इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। आपने हमारे साथ गलत व्यवहार किया और हमें कभी सपोर्ट नहीं किया। उन्होंने कहा कि आपने हमेशा पहलवानों को डराने का काम किया है कि बृजभूषण सिंह को कोई कुछ नहीं कर सकता है। वैसे बृजभूषण सिंह के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है और जारी रहेगी।

क्या था योगेश्वर दत्त का बयान

बीजेपी नेता और पूर्व मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने हाल ही में बयान दिया था कि भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने आंदोलन कर रहे पहलवानों को ट्रायल में छूट देकर जूनियर पहलवानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन सभी 6 पहलवानों के लिए ट्रायल के बारे में फैसला लेने वाली पैनल ने किन मापदंडों का पालन किया है। बता दें कि 6 पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादयान और जितेंद्र किन्हा के लिए ओलंपिक संघ ने आगामी एशिया खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में केवल एक प्रतियोगिता करने की छूट दी है। इन्हें शुरुआती ट्रायल का हिस्सा नहीं बनना है। यह 6 लोग सीधे 15 अगस्त को ट्रायल के विजेताओं से मुकाबला करेंगे।

और पढ़ें- आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ, बृजभूषण शरण सिंह को जेल भेजवाने तक नहीं बैठेंगे शांत...साक्षी मलिक-विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया का ऐलान

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे