SAFF Championship: मैदान में भारत-नेपाल के खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई, इस वजह से शुरू हुआ झगड़ा, देखें वीडियो

बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में SAFF चैंपियनशिप के फुटबॉल मैच के दौरान नेपाल और भारत के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई। झगड़ा हेडर को लेकर शुरू हुआ था।

बेंगलुरु। बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में शनिवार को SAFF चैंपियनशिप के मैच के दौरान भारत और नेपाल के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई। झगड़ा फुटबॉल मैच के 64वें मिनट में हुआ। भारत के राहुल भेके और नेपाल के बिमल घरती मागर के बीच एक हेडर को लेकर विवाद हुआ था जो झगड़े में बदल गया।

हेडर की कोशिश में मागर और भेके टकरा गए थे। इसके बाद मागर और भेके ने हाथापाई की। अगले ही पल दोनों देशों के खिलाड़ी भी हाथापाई पर उतर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। कुछ मिनट पहले सुनील छेत्री ने एक गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी। भारत गेम में 1-0 से आगे था। गोल 61वें मिनट में हुआ था। इसके बाद 70वें मिनट में महेश ने छेत्री के साथ गोल कर स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया। भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है।

Latest Videos

 

 

नेपाल पर भारी रहा है भारत का पलड़ा

गौरतलब है कि फुटबॉल के मैदान में नेपाल पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों के बीच 15 मैच हुए हैं। 10 मैच में भारत को जीत मिली। नेपाल सिर्फ एक बार जीत सका। चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। 2021 के SAFF चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और नेपाल के बीच भिड़ंत हुई थी। भारत ने नेपाल को 3-0 से हराया था। पिछले पांच में से चार मैच में भारत को जीत मिली है। एक मैच ड्रॉ हो गया था।

भारत ने पाकिस्तान को दी थी 4-0 से मात
SAFF चैंपियनशिप के पहले ग्रुप मैच में बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौन्द दिया था। ग्रुप मैच में कुवैत ने नेपाल को 3-1 से हराया था। कुवैत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। वह सेमिफाइनल में पहुंच गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह