SAFF Championship: मैदान में भारत-नेपाल के खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई, इस वजह से शुरू हुआ झगड़ा, देखें वीडियो

Published : Jun 25, 2023, 08:03 AM ISTUpdated : Jun 25, 2023, 08:24 AM IST
Fight in SAFF Championship

सार

बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में SAFF चैंपियनशिप के फुटबॉल मैच के दौरान नेपाल और भारत के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई। झगड़ा हेडर को लेकर शुरू हुआ था।

बेंगलुरु। बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में शनिवार को SAFF चैंपियनशिप के मैच के दौरान भारत और नेपाल के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई। झगड़ा फुटबॉल मैच के 64वें मिनट में हुआ। भारत के राहुल भेके और नेपाल के बिमल घरती मागर के बीच एक हेडर को लेकर विवाद हुआ था जो झगड़े में बदल गया।

हेडर की कोशिश में मागर और भेके टकरा गए थे। इसके बाद मागर और भेके ने हाथापाई की। अगले ही पल दोनों देशों के खिलाड़ी भी हाथापाई पर उतर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। कुछ मिनट पहले सुनील छेत्री ने एक गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी। भारत गेम में 1-0 से आगे था। गोल 61वें मिनट में हुआ था। इसके बाद 70वें मिनट में महेश ने छेत्री के साथ गोल कर स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया। भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है।

 

 

नेपाल पर भारी रहा है भारत का पलड़ा

गौरतलब है कि फुटबॉल के मैदान में नेपाल पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों के बीच 15 मैच हुए हैं। 10 मैच में भारत को जीत मिली। नेपाल सिर्फ एक बार जीत सका। चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। 2021 के SAFF चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और नेपाल के बीच भिड़ंत हुई थी। भारत ने नेपाल को 3-0 से हराया था। पिछले पांच में से चार मैच में भारत को जीत मिली है। एक मैच ड्रॉ हो गया था।

भारत ने पाकिस्तान को दी थी 4-0 से मात
SAFF चैंपियनशिप के पहले ग्रुप मैच में बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौन्द दिया था। ग्रुप मैच में कुवैत ने नेपाल को 3-1 से हराया था। कुवैत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। वह सेमिफाइनल में पहुंच गया है।

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे