आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ, बृजभूषण शरण सिंह को जेल भेजवाने तक नहीं बैठेंगे शांत...साक्षी मलिक-विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया का ऐलान

Published : Jun 24, 2023, 08:45 PM ISTUpdated : Jun 25, 2023, 12:50 AM IST
Vinesh Phogat

सार

तीनों पहलवानों ने योगेश्वर दत्त के के आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि वह केवल झूठ फैला रहे हैं। अगर उनकी बातों में सच्चाई है तो एक पंचायत बुला लें और उसी में फैसला हो जाएगा।

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने एक बार फिर दावा किया है कि उनका आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जेल भेजवाने के पहले वह लोग शांत नहीं बैठेंगे। तीनों पहलवानों ने योगेश्वर दत्त के के आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि वह केवल झूठ फैला रहे हैं। अगर उनकी बातों में सच्चाई है तो एक पंचायत बुला लें और उसी में फैसला हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर लाइव होकर तीनों पहलवानों ने कही अपनी बात

महिला पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि उन तीनों ने ट्रॉयल में छूट नहीं मांगी थी। हम लोग धरने में थे तो हमने सिर्फ ट्रायल के लिए समय मांगा था। किसी प्रकार से ट्रायल में छूट नहीं मांगी। बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त यह झूठ फैला रहे हैं।

पूनिया ने दी योगेश्वर दत्त को चुनौती-साबित हुआ तो कुश्ती छोड़ देंगे

योगेश्वर दत्त को चुनौती देते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि योगेश्वर खुद एक पंचायत बुला लें। उस पंचायत में हम भी शामिल होंगे। वहां हम अपना मांग पत्र दिखाएंगे। अगर उसमें यह बात होगी कि हम ट्रायल नहीं देंगे तो हम कुश्ती ही छोड़ देंगे। विनेश फोगाट ने कहा कि हम बेशक बर्बाद हो जाएं लेकिन किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे। बृजभूषण शरण सिंह को हम जेल भेजवा कर ही दम लेंगे। हम चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं, चुप नहीं हुए हैं।

छह पहलवानों को एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में छूट के बाद मचा बवाल

दरअसल, एशियाई खेलों व वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में छह पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा को ट्रायल देने की आवश्यकता नहीं है। इनको अब केवल ट्रायल में विजेता पहलवानों से एक इवेंट में हराना है। यह भी छह पहलवान 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिड़ेंगे। पहलवानों को छूट के बाद अन्य पहलवानों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी। पहलवान योगेश्वर दत्त ने पूछ लिया कि क्या आंदोलन इसलिए ही किया जा रहा था? पढ़िए पूरी खबर…

PREV

Recommended Stories

नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन
वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग