FIFA World Cup 2026: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल के लिए न्यूयॉर्क सिटी ने बड़ी बोली लगाकर इस सीरीज का फाइनल होस्ट करने की बिड जीत ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क: फुटबॉल प्रेमियों के लिए फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज अलग लेवल का ही होता है। अब अगला फीफा वर्ल्ड कप 2026 में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में अगर आप एक्साइड है कि फीफा वर्ल्ड कप के वेन्यू क्या होंगे, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल इस बार न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। फीफा ने रविवार को इसकी घोषणा की। आइए आपको बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप की शुरुआत कब होगी और कब इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा...
फीफा वर्ल्ड कप 2026
फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 11 जून 2026 को होगी। ओपनिंग सेरिमनी मैक्सिको सिटी के एजटेका स्टेडियम में पहले मैच के साथ होगी। वहीं, 19 जुलाई को फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा अटलांटा और डलास सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, तीसरे स्थान का खेल मियामी में खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल के मैच लॉस एंजेलिस, कैनसस सिटी, मियामी और बोस्टन में होंगे। कुल मिलाकर तीन देशों के 16 शहर खेल की मेजबानी करेंगे, जिसमें से ज्यादातर मैच यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में होंगे।
1994 में USA ने आयोजित किया था फीफा वर्ल्ड कप
इससे पहले 1994 में भी फीफा वर्ल्ड कप संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किया गया था, जिसका फाइनल मुकाबला लॉस एंजेलिस के पासाडेना में रोज बाउल में हुआ था। न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम की बात की जाए तो यह न्यू जर्सी के रदरफोर्ड में न्यूयॉर्क के हडसन नदी के पार स्थित है। 82500 सीटों वाले इस स्टेडियम में 2016 के फाइनल मैच सहित कई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें कोपा वर्ल्ड का भी शामिल है ।
48 टीम में लेंगी हिस्सा
फीफा वर्ल्ड कप 2026 में 32 से बढ़कर 48 टीमों को शामिल किया गया है। यानी कि इस बार 24 मैच और ज्यादा होंगे। यानी कि 16 वेन्यू पर कुल 104 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में चार टीमों के 12 ग्रुप होंगे, जिसमें से 8 टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान शहर
अटलांटा, बोस्टन, डलास, ग्वादलजारा, ह्यूस्टन, कैनसस सिटी, लॉस एंजिल्स, मैक्सिको सिटी, मियामी, मॉन्टेरी, न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र, सिएटल, टोरंटो और वैंकूवर।
और पढ़ें- रियल मैड्रिड की ओर से खेलेंगे फ्रेंच फुटबॉल सुपर स्टार किलियन एमबाप्पे, PSG को किया नजरअंदाज