Paris Olympic 2024: ओपनिंग सेरेमनी में काले रंग की साड़ी में नजर आईं नीता अंबानी

Published : Jul 27, 2024, 08:38 AM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 08:42 AM IST
Ambani-with-Bernard-Arnault-Paris-Olympic

सार

भारतीय बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। यहां पर उन्हें एलवीएचएम के CEO बर्नार्ड अर्नाल्ट के साथ देखा गया, जो पेरिस ओलंपिक के स्पॉन्सर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया। शुक्रवार को इसकी ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें मशहूर पॉप स्टार लेडी गागा ने परफॉर्म किया। इस दौरान वहां पर देश-विदेश से कई लोग शामिल हुए। यहां भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी नजर आईं और पेरिस ओलंपिक 2024 के स्पॉन्सर एलवीएचएम के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट से मिलें। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, आइए आपको दिखाते हैं कि पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर नीता अंबानी किस लुक में दिखीं।

ब्लैक साड़ी में खूबसूरत दिखीं नीता अंबानी

इंस्टाग्राम पर अंबानी अपेडट के नाम से बने फैन पेज पर एक स्टोरी शेयर की गई। इसमें अंबानी परिवार को ओलंपिक के गॉडफादर की उपाधि हासिल कर चुके बर्नार्ड अर्नाल्ट के साथ देखा गया। तीनों तस्वीर में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। मुकेश अंबानी ने ब्लैक कलर के सूट को रेड टाई के साथ स्टाइल किया हैं, तो वहीं नीता अंबानी एक बार फिर एलिगेंट लुक में नजर आई, उन्होंने सुनहरे बॉर्डर वाली काली रंग की साड़ी पहनी। इसके साथ मिनिमल डायमंड ज्वेलरी और ब्लैक कलर के बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया। बता दें कि नीता अंबानी को पेरिस में 142वें IOC सेशन में भारत के IOC के रूप में चुना गया है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल

पेरिस ओलंपिक 2024 में 206 देश के 10500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, भारत की बात की जाए तो भारत ने इस बार 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है। इसमें 29 एथलीट, 21 निशानेबाज और 19 हॉकी खिलाड़ी शामिल हैं।

हाल ही में हुई अंबानी के छोटे बेटे की शादी

बता दें कि हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को शादी की। इसके पहले दोनों के दो प्री वेडिंग फंक्शन हुए थे। पहले जामनगर, गुजरात में और दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन इटली से फ्रांस के बीच लग्जरी क्रूज पर हुआ। दोनों का वेडिंग सेलिब्रेशन मुंबई में हुआ।

और पढ़ें- Paris Olympic 2024, 27 जुलाई शेड्यूल: भारत के लिए आज मेडल ला सकते हैं ये एथलीट्स

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ