Paris Olympic 2024, 27 जुलाई शेड्यूल: भारत के लिए आज मेडल ला सकते हैं ये एथलीट्स

Paris Olympic 2024, 27 July schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। 27 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मेडल की दावेदारी पेश करेंगे। आइए आपको बताते हैं, आज कौन-कौन से खेल में भारतीय एथलीट अपना प्रदर्शन करने वाले हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज हुआ, जिसमें 206 देश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड पॉप सिंगर लेडी गागा ने परफॉर्म किया। इसके बाद शनिवार, 27 जुलाई से भारतीय एथलीट मेडल की दावेदारी पेश करेंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 27 जुलाई को कौन-कौन से इवेंट्स में भारतीय एथलीट हिस्सा लेने वाले हैं।

पीवी सिंधु से लेकर मनु भाकर तक आज उतरेंगी मैदान में

Latest Videos

27 जुलाई 2024, शनिवार के दिन भारतीय एथलीट्स 7 खेलों में हिस्सा लेंगे। इसमें बैडमिंटन में पीवी सिंधु और रोहन बोपन्ना पर सभी की निगाहें होंगी। वहीं, मेंस डबल्स में सात्विक और चिराग की जोड़ी से भी काफी उम्मीदें हैं। इस साल फ्रेंच ओपन में उन्होंने पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया था और पीवी सिंधु के पास तीसरा मेडल जीत कर इतिहास रचने का मौका है। इसके अलावा मुक्केबाजी में लवलीन बोरगोहेन और निखत जरीन से भी पदक की उम्मीद की जाएगी। पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। निशानेबाजी में मनु भाकर पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी।

27 जुलाई 2024 पेरिस ओलंपिक शेड्यूल और समय (भारतीय समयानुसार)

निशानेबाजी: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन, समय- दोपहर 12:30 बजे से

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन, समय- दोपहर दो बजे से

10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन, समय- शाम चार बजे से

रोइंग: पुरुष एकल स्क्ल्स, समय- दोपहर 12:30 बजे से

टेनिस: पुरुष डबल्स शुरुआती दौर, समय- दोपहर 3:30 बजे से

बैडमिंटन: पुरुष एकल, समय- शाम 7:10 बजे से

पुरुष युगल, समय- रात 8 बजे से

महिला युगल, समय- रात 11:50 बजे से

टेबल टेनिस: पुरुष एकल, समय- शाम 7:15 बजे से

हॉकी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, समय- रात नौ बजे से

मुक्केबाजी: महिला 54 किग्रा, समय- रात 12:05 बजे से

भारत का 117 सदस्यीय दल

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत के 117 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। इसमें 29 एथलीट्स, 21 निशानेबाज और 19 हॉकी प्लेयर शामिल हैं। 27 जुलाई, शनिवार के दिन भारतीय निशानेबाज दावेदारी पेश करेंगे। निशानेबाजी में भारत को पदक की काफी उम्मीद है, जो 12 साल का पदक का सूखा खत्म करने के लिए तैयार हैं और पहले ही दिन उनके पास मेडल जीतने का मौका है। इसके अलावा टेबल टेनिस, टेनिस, रोइंग बैडमिंटन और भारतीय हॉकी टीम भी एक्शन में नजर आएगी।

और पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज, सीन नदी में नाव पर परेड, लेडी गागा का शो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम