पेरिस ओलंपिक का शुक्रवार को शानदार आगाज किया गया। सीन नदी के किनारे अद्भुत ढंग से ओलंपिक का उद्घाटन किया गया। साढ़े दस हजार ओलंपिक प्लेयर्स नाव पर सवार होकर परेड में शामिल हुए। 

Paris Olympic 2024 opening ceremony: पेरिस ओलंपिक का शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी में शानदार आगाज हुआ। स्टेडियम के बाहर सीन नदी के किनारे पहली बार ओलंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित था। सीन नदी की धाराओं के सहारे 206 देशों के खिलाड़ी नाव पर सवार होकर परेड ऑफ नेशन्स में हिस्सा लिया। सीन नदी पर छह किलोमीटर लंबी यह यात्रा रोमांच पैदा कर रही थी। ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन टीम का नेतृत्व पीवी संधु और टेबल टेनिस प्लेयर शरथ कमल ने किया। भारतीय टीम 84वें नंबर पर परेड ऑफ नेशन्स में थी। सबसे आगे ग्रीक की टीम निकली। जबकि रिफ्यूजी टीम दूसरे और अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर परेड में रहे।

Scroll to load tweet…

लाइव कान्सर्ट भी चलता रहा

ओपनिंग सेरेमनी में बीच-बीच में लाइव कांसर्ट भी हुआ। पेरिस में सीन नदी के किनारे वर्ल्ड फेम पॉप स्टार लेडी गागा ने परफार्म किया। लेडी गागा ने फ्रांस की अभिनेत्री जिजी जीनमैरे की लोकप्रिय गीत मॉन ट्रूक एन प्लम्स को गाया। जीनमैरे ने 96 साल की उम्र में 2020 में आखिरी सांस ली थी। 80 फ्रांसिसी कलाकारों की टीम ने कैबरे डांस कैन-कैन का धांसू परफार्मेंस किया। 

फ्रांस के सबसे बड़े पॉप स्टार में से एक आया नाकामुरा ने अपने परफॉरमेंस के जरिए फ्रेंच भाषा के बारे में बताया।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

हजारों की संख्या में नदी किनारे और पुल पर फैंस

ओलंपिक देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से दर्शक पहुंचे हैं। ओपनिंग सेरेमनी को सेलिब्रेट और चीयर करने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक सीन नदी के किनारे छह किलोमीटर की इस अद्भुत यात्रा के गवाह बने। काफी संख्या में लोग पुल के ऊपर भी प्लेयर्स को चीयरअप करते नजर आए।

भारत से 117 प्लेयर्स की टीम

पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ियों का दल भेजा गया है। इसमें 29 एथलीट्स, निशानेबाजी के 21 प्लेयर, हॉकी के 19 खिलाड़ी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:

ओलंपिक 2024: तीरंदाजी में पुरुषों ने भी किया कमाल, क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम