ISL 2023-24: मुंबई सिटी एफसी से 24 सितंबर को सीधी टक्कर लेगी नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी

Published : Sep 23, 2023, 06:46 PM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 04:59 PM IST
ISL

सार

आईएसएल 2023-24 में कल 24 सितबंर को गुवाहाटी में नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने पहला मुकाबला मुंबई सिटी एफसी के साथ खेलने को तैयार है।

स्पोर्स्ट डेस्क। कल यानी 24 सितंबर को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में नए अंदाज में दिख रही नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी इंडियन सुपर लीग 2023-4 में मुंबई सिटी एफसी के साथ मुकाबले का आगाज करेगी। 

नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की नजर पिछले सीजन की किस्मत को फिर से चमकाने पर होगी क्योंकि वे गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में रविवार 24 सितंबर को मुंबई सिटी एफसी की मेजबानी के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 की शुरुआत करेगी।

दांव पर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की साख
हाईलैंडर्स का बीते वर्ष का शुरुआती परफॉरमेंस काफी निरशाजनर रहा था। टीम ने 20 मैच खेले थे और सिर्फ एक ही मैच में उसे जीत हासिल हो पाई थी। वर्तमान में टीम आईएसएल में होने वाले लीग मैचों में नौ गेम ही जीतने की स्थिति में नजर आ रही हैं। टीम मुंबई के खिलाफ अपनी पुराने मैच की हार को भूलकर तनाव को कम करने का प्रय़ास कर रही होगी। टीम ने आईएसएल में सभी टीमों के बीच शुरुआती दिन के मुकाबलों में सबसे अधिक 5 हार का सामना किया था।

पढ़ें Asian Games 2023: कितने मेडल निशाने पर-किस देश का रहा दबदबा, कहां ठहरता है भारत?

मुंबई सिटी एफसी का नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ प्रदर्शन
आइलैंडर्स ने आईएसएल के पिछले सीजन में अपने दो मैचों में कुल मिलाकर सात गोल कर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पिछले 13 विदेशी मैचों में से हर मैच में नेटिंग के उनके रिकॉर्ड से उन्हें एक नए रूप वाले कॉम्पटीटर के खिलाफ एनकरेज होना चाहिए जिसे इस साल खुद को साबित करना होगा।

यहां देख सकते हैं यह रोचक मुकाबला
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच रोचक मुकाबला 24 सितंबर, 2023 को रात 8 बजे से  शुरू होगा। आप इसे अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली और अन्य भाषाओं में मैच देख सकेंगे। यह मैच स्पोर्ट्स 18 खेल (हिंदी), स्पोर्ट्स 18 1 एसडी और एचडी (अंग्रेजी), वीएच1 एसडी और एचडी (अंग्रेजी), सूर्या मूवीज (मलयालम), डीडी बांग्ला और कलर्स बांग्ला सिनेमा (बंगाली) जैसे चैनलों पर देख सकेंगे।

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों पर नजर

अब तक कुल खेले गए मैच18
मुंबई सिटी FC ने जीते 9 
नार्थईस्ट यूनाइटेड FC ने जीते 5
ड्रॉ मैच 4

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल