एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में 22 सितंबर का दिन भारतीय एथलीट्स के लिए बेहद खास है क्योंकि कई इवेंट्स में भारत शामिल हो रहा है। इनमें रोइंग और टेबल टेनिस जैसे इवेंट्स हैं।
Asian Games 2023 India Schedule. एशियन गेम्स में शुक्रवार 22 सितंबर को भारत के कई मुकाबले हैं। इससे पहले 21 सितंबर का दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया लेकिन टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं फुटबाल टीम ने बांग्लादेश पर 1-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। रोवर्स की दो जोड़ियां अगले दौर में एंट्री कर गईं जबकि महिला फुटबाल टीम को हार के सामना करना पड़ा।
22 सितंबर को भारत इन इवेंट्स में हिस्सा ले रहा
23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स
19वें एशियाई खेलों का आगाज 23 सितंबर से चीन के होंगझाऊ में किया जाएगा। इस शहर के आसपास कुल 56 स्थानों पर सभी स्पोर्टिंग इवेंट्स होंगे। एशियन गेम्स 2023 में टार्गेट पर कुल 481 गोल्ड मेडल हैं। फुटबॉल, वॉलीबाल और बीच वॉलीबाल के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 सितंबर से आगाज कर रही है। पहली बार एशियाई खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है, इसलिए यह उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीमें देश को पदक जरूर दिलाएंगी।
18वें एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन
यह एशियन गेम्स को 19वां एडिशन है और इससे पहले जकार्ता में 18वां सीजन हुआ था। तब भारत ने कुल 570 एथलीट्स भेजे थे। जकार्ता में भारत ने 16 गोल्ड मेडल के साथ कुल 70 पदक जीते थे।
यह भी पढ़ें
Asian Games 2023: कितने मेडल निशाने पर-किस देश का रहा दबदबा, कहां ठहरता है भारत?
Asian Games 2023: इन इवेट्स में भारत को मेडल की उम्मीद, इनका गोल्ड तो पक्का है