Asian Games 2023: जानें कब होगी एशियाई खेलों की ओपनिंग सेरेमनी, भारत की ओर से 1 नहीं 2 एथलीट होंगे ध्वजवाहक

Asian games 2023 opening ceremony: 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स का आयोजन होना है। ऐसे में इस महा लीग की ओपनिंग सेरेमनी कब होगी और भारत की ओर से ध्वजवाहक कौन है, आइए हम आपको बताते हैं।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: 19वें एशियन गेम्स का आगाज बस 2 दिनों में होने वाला है। इस बार यह महा आयोजन चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से शुरू होगा, जो 8 अक्टूबर तक चलेगा। सबसे खास बात ये कि इस बार एशियाई गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है, जो सभी के आकर्षण का केंद्र होने वाला है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एशियाई खेलों की ओपनिंग सेरेमनी कब होगी और भारत की ओर से कौन ध्वजवाहक के रूप में नजर आने वाला है...

बुधवार, 23 सितंबर को होगी ओपनिंग सेरेमनी

Latest Videos

एशियन गेम 2023 की ओपनिंग सेरेमनी बुधवार, 23 सितंबर 2023 को होने वाली है। भारत की ओर से ध्वजवाहक के रूप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन होंगे। भारतीय दल के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हमने काफी सोच विचार करने के बाद यह फैसला लिया है कि इस बार एशियाई खेलों में भारत की ओर से दो ध्वजवाहक होंगे। इससे पहले भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर एथलीट नीरज चोपड़ा साल 2018 में एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक बने थे।

655 एथलीट्स एशियन गेम्स में लेंगे हिस्सा

इस साल एशियाई गेम्स 2023 में भारत की तरफ से 655 एथलीट हिस्सा लेने जा रहे हैं और 40 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि साल 2018 में भारत की ओर से 570 एथलीट ने 36 खेलों में हिस्सा लिया था और उस साल भारत को 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल मिले थे। भारत ने आठवें स्थान पर एशिया कप 2018 का समापन किया था। ऐसे में इस बार भी फैंस को भारतीय एथलीट्स से काफी उम्मीद है, क्योंकि पहले से ज्यादा खेलों में वह हिस्सा ले रहे है और पहले से ज्यादा एथलीट्स एशिया खेलों में हिस्सा लेने वाले हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस बार क्रिकेट को भी एशियन गेम्स में शामिल किया गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को देखना इसमें काफी दिलचस्प होगा और युवा क्रिकेटर्स एक अच्छा मौका मिलेगा।

और पढ़ें- Asian Games 2023: इन इवेट्स में भारत को मेडल की उम्मीद, ये एथलीट तो पक्का लाएंगे गोल्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह