Exclusive: पिता बोले- देश के लिए 2 गोल्ड जीतेगी बेटी, मनु भाकर ने कही बड़ी बात

पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर ने Asianet News को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा-ये सिर्फ एक मेडल नहीं है, आने वाले वक्त में हमारे पास कई मेडल होंगे। 

Ganesh Mishra | Published : Jul 29, 2024 3:40 PM IST / Updated: Jul 30 2024, 05:36 PM IST

Manu Bhaker Exclusive Interview: पेरिस ओलिंपिक 2024 के दूसरे दिन ही भारत की शूटर मनु भाकर ने देश के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 22 साल की मनु भाकर 221.7 स्कोर के साथ शूटिंग में भारत के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला एथलीट भी बन गईं। उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर उन्हें बधाई दी। पीएम ने मनु से कहा- टोक्यो ओलिंपिक में राइफल ने दगा दे दिया था, लेकिन इस बार तुमने सभी कमियों को दूर कर मेडल हासिल किया है। तुम्हारी कामयाबी की खबर से मैं और पूरा देश उत्साह-आनंद से भर गए हैं। इस अचीवमेंट पर Asianet News ने मनु भाकर और उनके परिजनों से बात की।

निशानेबाजी ही नहीं, हमारे पास कई खेलों में होंगे मेडल

Latest Videos

मनु भाकर ने कहा- मुझे मेडल जीतने के बाद बहुत ही अच्छा लग रहा है और मैं इसके लिए आप सभी की आभारी हूं। मुझे लगता है कि ये सिर्फ एक पदक नहीं है बल्कि आने वाले वक्त में हमारे पास कई मेडल होंगे। सिर्फ निशानेबाजी ही नहीं, बल्कि कई खेलों में हमारे पास पदक होंगे। मुझे इस बार ओलिंपिक में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है और हम मेडल टैली में डबल डिजिट में होंगे।

मेडल मिले न मिले, बस मुझे अच्छा करना है

मनु भाकर ने कहा- मैंने एक आर्टिकल देखा, जिसमें मुझे और मेरे कोच की तस्वीर के साथ बड़े अक्षरों में लिखा था- रिडेम्प्शन टाइम (हंसते हुए..) मतलब, टोक्यो ओलिंपिक में हमें जो नुकसान हुआ, अब उसकी भरपाई हो गई। हालांकि, कभी इस बारे में नहीं सोचा था, लेकिन मैंने वाकई में कड़ी मेहनत की है और मुझे इसका अहसास है। मैं चाहती थी कि मुझे कभी खुद से पछतावा न हो, इसके लिए मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती रहूंगी, फिर चाहे मेडल मिले या ना मिले, गोल्ड मिले या न मिले।

मैं प्रॉमिस नहीं करती, लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी

अगले मुकाबलों के लिए मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगी। देखते हैं क्या होता है। मैं कुछ भी प्रॉमिस नहीं कर सकती, क्योंकि भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता। हो सकता है मैं जीतूं या फिर कोई और जीते लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करूंगी।

आने वाले मुकाबलों में 2 गोल्ड जीतेगी मनु

मनु भाकर के पिता ने कहा- मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि मनु आने वाले इवेंट्स में अभी 2 और गोल्ड मेडल हमारे लिए जीतेगी। इनमें से एक 10 मीटर मिक्स पिस्टल टीम में और दूसरा 25 मीटर में इंडिविजुअल होगा। हमें पूरा यकीन है कि इस बार मनु के मेडल का कलर गोल्ड होगा।

क्या कहते हैं मनु भाकर के टीचर

हरियाणा के यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ी मनु भाकर के स्कूल में भी ओलिंपिक पदक जीतने का उत्सव मनाया जा रहा है। स्कूल से जुड़े लोगों का कहना है कि मनु इसी स्कूल से पढ़ी है और इन बच्चों की सीनियर रही है। हमें उम्मीद है कि ये बच्चे भी भविष्य में कभी ना कभी देश के लिए मेडल जीतेंगे। मनु का अभी 25 मीटर में मुकाबला बाकी है और हमें उम्मीद है कि वो उसमें भी जीतेगी। बता दें कि मनु के स्कूल में हर तरफ उनके मेडल जीतने की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हैं।

हम भी पाना चाहते हैं मनु दीदी की तरह सम्मान

मनु भाकर के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने कहा कि उन्होंने हमारे गांव, शहर और देश का नाम रोशन किया है। हम उनके जीतने से बहुत ज्यादा इंस्पायर हुए हैं। हम भी अब उन्हीं की तरह सम्मान पाना चाहते हैं और इसके लिए अब और ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे।

सोने की चेन पहनाऊंगी अपनी पोती मनु को

मनु भाकर की दादी ने कहा- सोने की चेन पहनाऊंगी मनु को बस वो यहां पर आ जाए। मैं बहुत खुश हूं। मनु आएगी तो उसे अच्छा-अच्छा खाना खिलाऊंगी। उसका जो जी करेगा, वो बनाकर खिलाऊंगी।

ये भी देखें : 

पहलवान पैदा करने वाली हरियाणा की माटी से निकली शूटर मनु भाकर, पढ़ें पूरी कहानी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts