
खेल डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में आज भारत को कुछ और मेडल मिलने की उम्मीद है। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में भारत की युवा निशानेबाज रमिता जिंदल हिस्सा लेंगी। उनसे पदक पर निशाना लगाने की उम्मीद है।
रविवार को जिंदल ने क्वालीफिकेशन राउंड में 631.5 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर फाइनल में जगह पक्की की थी। शूटिंग से भारत को पहले ही अच्छी खबर मिल चुकी है। रविवार को मनु भाकर ने 10मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं।
कौन हैं रमिता जिंदल?
रमिता जिंदल हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा जिले की रहने वाली हैं। वह जिंदल परिवार से हैं। 8 साल की उम्र में उन्होंने निशानेबाजी को लेकर रुचि दिखाना शुरू किया था। 13 साल की उम्र से वह निशानेबाजी कर रहीं हैं। रमिता के पिता अरविंद जिंदल पेशे से टैक्स सलाहकार हैं। 2016 में वह रमिता को कुरुक्षेत्र के करण शूटिंग रेंज ले गए थे। राइफल शूटिंग से रमिता का लगाव देखकर पिता ने उन्हें ट्रेनिंग दिलानी शुरू की। रमिता सुबह स्कूल जातीं और शाम को अभ्यास के लिए करण शूटिंग रेंज। रमिता जिंदल 2018 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में टॉप 10 में रहीं। 2020 में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतना शुरू कर दिया। इससे उनकी पहचान एक होनहार निशानेबाज की बनी।
यह भी पढ़ें- पहलवान पैदा करने वाली हरियाणा की माटी से निकली शूटर मनु भाकर, पढ़ें पूरी कहानी
रमित जिंदल की प्रमुख उपलब्धियां
यह भी पढ़ें- Video:मनु भाकर को पीएम मोदी ने फोन पर दी बधाई, पेरिस ओलंपिक में जीता है ब्रॉन्ज