
Bournemouth vs Arsenal Match Result. इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 30 सितंबर यानि शनिवार को बोर्नमाउथ बनाम आर्सेनल (Bournemouth vs Arsenal) के बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला इंग्लैंड के वेटालिटी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7.30 बजे खेला गया। मैच के रिजल्ट आ चुके हैं और इस मुकाबले में आर्सेन ने बोर्नमाउथ की टीम को 4-0 से हरा दिया है।
प्रीमियर लीग में बोर्नमाउथ का प्रदर्शन
प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में बोर्नमाउथ की टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को एक भी जीत नहीं मिली है। बोर्नमाउथ ने 3 मैच हारे हैं, जबकि 3 मैच ड्रॉ हुए हैं। बोर्नमाउथ की टीम ने 5 गोल किए हैं जबकि 11 गोल खाए हैं। यह टीम 6 गोल डिफेंड नहीं कर पाई है। इस मैच से पहले तक बोर्नमाउथ की टीम सिर्फ 3 अंकों के साथ पदक तालिका में 17वें पोजीशन पर रही। मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।
कैसा रहा है आर्सेनल का प्रदर्शन
जहां तक आर्सेनल टीम की बात है तो अभी तक 6 मैचों में से 4 मैच इस टीम ने जीते हैं। आर्सेनल की टीम ने 2 मैच ड्रॉ भी कराए हैं। यह टीम अभी तक टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हारी है। आर्सेनल ने 11 गोल दागे हैं जबकि 6 गोल खाए हैं। यह टीम 5 गोल डिफेंड करने में कामयाब रही है। इस मैच से पहले तक आर्सेनल की टीम 14 अंकों के साथ पदक तालिका में 5वें स्थान पर रही। मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुए हैं।
Bournemouth vs Arsenal हेड टू हेड
आर्सेनल और बोर्नमाउथ टीमों के बीच 2015 से अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से बोर्नमाउथ सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है, जबकि आर्सेनल ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। यदि पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो बोर्नमाउथ ने 2 मैच जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ कराए हैं। जबकि 1 मैच में टीम को हार मिली है। वहीं, आर्सेनल ने पिछले 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है। 1 मैच ड्रॉ कराया है जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें
Premier League. Newcastle ने Sheffield को 8-0 से हराया, मैच में हावी रही न्यू कैसल की टीम